T20 World Cup जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल, प्राइज मनी ने तोड़े रिकॉर्ड
ICC T20 World Cup Price Money: आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 का आगाज हो गया है. वहीं, अब आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. इस बार प्राइज मनी ने पिछले सभी एडिशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानिए कितने मिलेंगे खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी.
ICC T20 World Cup Price Money: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है. आईसीसी ने पिछले सभी विश्वकप के रिकॉर्ड को तोड़ ते हुए इस साल 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93 करोड़ 51 लाख रूपये) पुरस्कार राशि का ऐलान किया है. सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ग्रुप स्टेज और सुपर आठ के हर मैच जीतने वाली भारी-भरकम राशि मिलेगी. आपको बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हो रहे विश्वकप में इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें हिस्सा ले रही है.
ICC T20 World Cup Price Money: विजेता को मिलेगें 20.36 करोड़ रुपए, रनरअप को 10.63 करोड़ रुपए
टी20 विश्वकप 2024 के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रूपए) मिलेंगे . रनर अप टीम को 1.28 मिलियन डॉलर (10.63 करोड़ रुपए) मिलेंगे. सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 787500 डॉलर (6.54 करोड़ रुपए) दिये जायेंगे. सुपर आठ से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से हर एक टीम को 382500 डॉलर (3.17 करोड़ रुपए) दिये जायेंगे जबकि नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 247500 डॉलर (2.05 करोड़ रुपए) और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 225000 डॉलर (1.87 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
ICC T20 World Cup Price Money: 2022 में इतनी थी टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के नौवे सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को 2.45 मिलियन डॉलर ईनाम के तौर पर मिलेंगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा प्राइज मनी है. प्राइज मनी के अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जायेगी.’ गौरतलब है कि पिछली बार कुल ईनामी राशि 5.6 मिलियन डॉलर (46.54 करोड़ रुपए) थी जिसमे से विजेता इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर (13.29 करोड़ रुपए) मिले थे.
ICC T20 World Cup Price Money: हर मैच जीतने पर टीम को मिलेंगे 25.89 लाख रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईसीसी ने कहा कि हर टीम को हर एक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा) 31154 डॉलर (25.89 लाख रुपए) मिलेंगे. गौरतलब है कि 55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ स्थानों पर खेला जायेगा. 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर आठ में से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. 29 जून को फाइनल मैच होगा. टूर्नामेंट में भारत-पाक बहुप्रतिक्षित मुकाबला रविवार नौ जून को नसाउ काउंटी स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
08:52 PM IST