2 दिग्गज Defence PSU को लेकर गुड न्यूज, बड़े ऑर्डर की उम्मीद; स्टॉक पर रखें नजर
Defence PSU Stocks: 16 फरवरी को डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल यानी DAC की अहम बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि Hindustan Aeronautics और Bharat Electronics को बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं.
Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर एक गुड न्यूज है. जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी को डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल यानी DAC की अहम बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में होने जा रही है. इस बैठक में कुछ खरीद प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. जी बिजनेस की जानकारी के मुताबिक, DAC की बैठक में मल्टी रोल एयरक्राफ्ट, एयर डिफेंस रडार खरीद का फैसला संभव है. ऐसे में Hindustan Aeronautics और Bharat Electronics के शेयर पर निवेशक नजर बनाकर रखें.
DAC की बैठक में क्या फैसले लिए जा सकते हैं
इस बैठक में भारतीय सेना के तीनों विंग की जरूरतों पर चर्चा होती है और खरीद को लेकर फैसला लिया जाता है. जानकारी के मुताबिक, DAC की बैठक में 15 मल्टी रोल एयरक्राफ्ट खरीद की मंजूरी मिल सकती है. इसका सीधा फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिलेगा. यह सर्विलांस एयरक्राफ्ट होता है. इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से एयर डिफेंस टेक्निकल रडार सिस्टम की खरीद को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि डेवलपमेंट का कार्य DRDO करती है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर BEL को मिलता है.
HAL, BEL से जुड़ी बड़ी खबर🔰
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 14, 2024
सूत्रों के हवाले से खबर : 16 फरवरी को रक्षा मंत्री #RajnathSingh की अध्यक्षता में होगी #DAC की अहम बैठक
मल्टी रोल एयरक्राफ्ट, एयर डिफेंस रडार खरीद का फैसला संभव
पूरी खबर जानिए इस वीडियो में.....#DefenceExecutionCouncil @AnuveshRath pic.twitter.com/XnSJMSyyig
हजारो करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद
माना जा रहा है कि HAL से 10-11 हजार करोड़ रुपए के डोर्नियर एयरक्राफ्ट की खरीद की जा सकती है. वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से भी 8000 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. फिलहाल जी बिजनेस की तरफ से भेजे गए ईमेल पर HAL, BEL की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
HAL, BEL के शेयर में अच्छा एक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hindustan Aeronautics का शेयर सवा फीसदी की तेजी के सात 2957 रुपए पर बंद हुआ. दो दिनों की बड़ी गिरावट के बाद पिछल दो दिनों से स्टॉक में अच्छा एक्शन है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 43 फीसदी का उछाल आया है. Bharat Electronics का शेयर पौने तीन फीसदी तेजी के साथ 181 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 26 फीसदी की तेजी आई है. इस स्टॉक में भी दो दिनों की बिकवाली के बाद अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:09 PM IST