मल्टीबैगर Defence PSU Stock में होगी धुआंधार कमाई, खरीद लें; ब्रोकरेज ने 45% बढ़ा दिया टारगेट
Defence PSU Stock to Buy: दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) में निवेश की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस में 45 फीसदी का जोरदार इजाफा किया है.
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautic) का स्टॉक मंगलवार को जोरदार उछाल के साथ नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. बीते एक साल से शेयर की तेज रफ्तार बनी हुई है और करीब 170 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इस Defence PSU Stock में शेयरधारक कमा चुके हैं. कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है और इसके दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) में निवेश की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस में 45 फीसदी का जोरदार इजाफा किया है.
HAL: ₹5200 होगा अगला टारगेट
UBS ने HAL में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट 3600 से बढ़ाकर 5200 रुपये प्रति शेयर किया है. 13 मई 2024 को शेयर का भाव 3921 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. मंगलवार (14 मई) को शेयर करीब 3.6 फीसदी उछलकर 4,065 रुपये के नए 52 वीक हाई पर पहुंच गया.
HAL के शेयर की (HAL share price history) की बीते एक साल में परफॉर्मेंस दमदार रही है. यह मल्टीबैगर पीएसयू डिफेंस शेयर 1 साल में 170 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया. बीते 6 महीने में शेयर करीब 100 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक शेयर 45 फीसदी के आसपास की तेजी आ चुका है. बीते एकहफ्ते में शेयर 9 फीसदी रिटर्न निकाल चुका है.
HAL: क्या है UBS की राय
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
UBS का कहना है, HAL के आर्डर बुक में 4 गुना तक बढ़त की उम्मीद है. FY24-28Eके बीच 5.3 लाख करोड़ के आर्डर संभव हैं. कंपनी के पास अभी लगभग 1.29 लाख करोड़ की दमदार आर्डर बुक है. कंपनी के पास बड़े ऑर्डर्स के लिए पर्याप्त क्षमता उपलब्ध है.
ब्रोकरेज का कहना है, अगले कुछ सालों में एक्सपोर्ट्स में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. FY23-27E के बीच मैन्युफैक्चरिंग आय (50% आय का हिस्सा) में 25% की सालाना ग्रोथ आ सकती है. जबकि FY25-27E के अनुमानित EPS में 4%-11% की बढ़ोतरी संभव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:34 PM IST