Bonus News: 2018 के बाद पहली बार बोनस शेयर देगी ये Auto कंपनी, 3 साल में दिया 130% रिटर्न
Bonus Share: स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, 29 मई 2024 को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ही बोनस शेयर और डिविडेंड दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
Bonus Share: ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स एमएम फोर्जिंग्स अपने निवेशकों को डबल तोहफा देगी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, MM Forgings शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा देगी. साथ ही, कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान करेगी. स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, 29 मई 2024 को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी, जिसमें मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ही बोनस शेयर और डिविडेंड दिए जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
MM Forgings: 6 साल में यह पहली बार देगी बोनस शेयर
अगर बोर्ड से मंजूरी मिलती है तो 6 साल में यह पहली बार होगा जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी. इसने आखिरी बार 2018 में बोनस शेयर जारी किए थे, जब इसने एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर जारी किया था. इससे पहले, कंपनी 2008 में एक और 1:1 बोनस जारी किया था.
ये भी पढ़ें- इस मानसून ये 5 Stocks कराएंगे रिटर्न की बारिश, खरीदें
MM Forgings Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने के साथ ही बोर्ड डिविडेंड देने पर भी विचार करेगा. इससे पहले, कंपनी ने 29 मई 2023 को 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. इसके अलावा, 6 जून 2022 को भी 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. वहीं, 2021 और 2020 में कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
MM Forgings Share Price History
24 मई को MM Forgings का शेयर 1.12 फीसदी गिरकर 1125.45 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक 52 वीक हाई 1,207.85 और लो 829.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,716.93 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक महीने में शेयर 7 फीसदी, 3 महीने में 16 फीसदी और 6 महीने में करीब 30 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 34 फीसदी और 3 साल में 130 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
01:57 PM IST