ड्रोन से फसलों पर कराएं खाद और कीटनाशक का छिड़काव, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानिए स्कीम के फायदे
Kisan Drone: ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव योजना के तहत किसानों को ड्रोन से छिड़काव पर प्रति एकड़ 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
Kisan Drone: केंद्र और राज्य सरकारें खेती-किसानी में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही हैं ताकि किसानों की मेहनत और लागत में कमी आए और उनकी आय में बढ़ोतरी हो. ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक योजनाएं चलाई है- ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव योजना. इसके तहत किसानों को ड्रोन से छिड़काव पर प्रति एकड़ 50 फीसदी अधिकतम 240 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
अधिकतम कितना मिलेगा अनुदान
BAMETI के मुताबिक, पौधा संरक्षण कृषि विभाग के द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ड्रोन से छिड़काव पर प्रति एकड़ 50 फीसदी अधिकतम 240 रुपये अनुदान देय होगा. एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ के लिए अनुदान देय होगा. ड्रोन से किसानों को कीटनाशी छिड़काव के लिए राज्य स्तर से 4 ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- छुट्टी के दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 235% रिटर्न, मंगलवार को रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या आप जानते हैं🤔
— Director, BAMETI, Bihar (@BametiBihar) May 29, 2024
पौधा संरक्षण कृषि विभाग के द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ड्रोन से छिड़काव पर प्रति एकड़ 50 प्रतिशत अधिकतम 240 रू अनुदान देय होगा। एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ हेतु अनुदान देय होगा। #AgriTech #Bihar pic.twitter.com/VuUEOu1ust
ड्रोन से छिड़काव के फायदे
किसान पारंपरिक तरीके से अभी कीटनाशक का छिड़काव करते हैं. खुद से कीटनाशक का छिड़काव करने से इसके दुष्प्रभाव की जानकारी नहीं होती. इससे पानी, मेहनत और पैसे की भी बर्बादी होती है. ड्रोन (Drone) के इस्तेमाल से कीटनाशक के छिड़काव से किसानों की सेहत पर असर नहीं पड़ेगा. एक एकड़ में महज 8 से 10 लीटर पानी में कीटनाशक के छिड़काव का काम हो जाएगा. इस काम को पूरा करने में 8 से 10 मिनट लगेंगे.
ये भी पढ़ें- IPO News: 19 जून को खुलेगा डुर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल्स
04:23 PM IST