छुट्टी के दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 235% रिटर्न, मंगलवार को रखें नजर
Construction Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का ऑर्डर मिला है.
Construction Stock: बकरीद (ईद-उल-अजहा ) के चलत आज शेयर बाजार बंद है. छुट्टी के दिन सिविल कंस्ट्रक्श कंपनी Conart Engineers एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 3 महीने में पूरा करना है. कंस्ट्रक्श कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्टन दिया है. 6 महीने का रिटर्न 108 फीसदी रहा है.
Conart Engineers Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को Amneal Pharmaceuticals से वर्क ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को नए औद्योगिक गोदाम और सॉफ्टमिस्ट प्लांट का निर्माण करना है. यह ऑर्डर 3.10 करोड़ रुपये का है. इस ठेके को 3 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- IPO News: 19 जून को खुलेगा डुर्लैक्स टॉप सरफेस का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड समेत सभी जरूरी डीटेल्स
Conart Engineers Share Performance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक 14 जून को 0.77 फीसदी गिरकर 142.20 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 157 और लो 34 है. कंपनी का मार्केट कैप 44.65 करोड़ रुपये है. स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो 1 महीने में शेयर 22 फीसदी, 3 महीने में 53 फीसदी और 6 महीने में 108 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 112 फीसदी और एक साल में 235 फीसदी जबकि 2 वर्ष में 300 फीसदी रहा है.
03:22 PM IST