₹900 का लेवल 1 साल में टच करेगा ये FMCG स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- BUY करें; 1 महीने में दिया 40% रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने (Anandrathi) ने बीकाजी फूड्स पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ लगातार बेहतर बनी हुई है.
FMCG Stocks to Buy
FMCG Stocks to Buy
Stocks to Buy: पैकेज्ड फूड सेक्टर की दिग्गज कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods International Ltd) का शेयर दौड़ने के तैयार है. ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने (Anandrathi) ने बीकाजी फूड्स पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ लगातार बेहतर बनी हुई है. साथ ही यह अपनी कैटेगरी में दमदार ब्रांड बनकर उभरा है. बीकाजी फूड्स का शेयर (Bikaji Foods Share Price) बीते एक महीने में 40 फीसदी का रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है.
Bikaji Foods: 12 महीने 900 का भाव
ब्रोकरेज फर्म आनंदराठी ने बीकाजी फूड्स पर Buy रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही अगले 12 महीने के लिए 900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 725 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
इस साल अब तक बीकाजी फूड्स के शेयर में अच्छी रैली देखने को मिली है. बीते एक महीने में शेयर 40 फीसदी और 2024 में अब तक 33 फीसदी रिटर्न दे चुका है. शेयर में 6 महीने का रिटर्न 35 फीसदी और 1 साल का 75 फीसदी है. बीते 1 हफ्ते में शेयर में 5 फीसदी का उछाल आया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 738.45 और लो 403.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 18,156 करोड़ से ज्यादा है.
Bikaji Foods: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी ने ब्रांड रिकॉल और कस्टमर के बीच अपनी दमदार मौजूदगी के लिए काफी खर्च कर रही है. कंपनी ने अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. कंपनी ने अपने वेस्टर्न स्नैक सेगमेंट को प्रमोट करने के लिए बीकाजी कैफे ओर बीकाजी फनकीन ब्रांड्स को लॉन्च किया है. कंपनी का ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म और मोबाइल अप्लीकेशन है.
वित्त वर्ष 2019 से 2024 के बीच बीकाजी फूड्स का रेवेन्यू/EBITDA 21%/42% CAGR से बढ़ा है. कंपनी की प्रोडक्ट रेंज दमदार है. ऑपरेशनल क्षमता बेहतर है और कंपनी ब्रांड को हर जगर प्रमोट कर रही है. FY24-26E के दौरान कपंनी का Revenue/EBITDA/PAT 20%/24%/25% की सीएजीआर से बढ़ सकता है.
बीकाजी देश के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में है. इसके अलावा 22 देशों में भी कंपनी मौजूदा है, जिनमें नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पैसेफिक हैं. कंपनी की 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज हैं. इनमें चार बीकानेर (राजस्थान) में हैं. इनमें एक हनुमान एग्रोफूड भी है, जोकि इसकी 100 फीसदी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:42 PM IST