Maharatna PSU ने किया बोनस शेयर का ऐलान, Q4 में मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड भी मिलेगा
Maharatna PSU Stock: FY24 की चौथी तिमाही में क्रूड और नेचुरल गैस एक्सप्लोरेशन कंपनी ने 2028.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को डबल तोहफा दिया है.
Maharatna PSU Stock: महारत्न पीएसयू ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में क्रूड और नेचुरल गैस एक्सप्लोरेशन कंपनी ने 2028.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने शेयरधारकों को डबल तोहफा दिया है. Maharatna PSU ने बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 6 महीने निवेशकों का पैसा दोगुना किया है.
Oil India: 2 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर का ऐलान किया है. इसका मतलब, कंपनी पर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी. बोर्ड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई 2024 तय किया है. इससे पहले कंपनी ने 29 मार्च 2012 दो पर 3 बोनस शेयर, 12 जनवरी 2017 को 3 पर 1 बोनस शेयर, 27 मार्च 2018 को 2 पर 1 बोनस शेयर का एलान किया.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज; मिला ₹148 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 150% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Oil India: डिविडेंड का तोहफा
TRENDING NOW
बोनस शेयर के अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 3.75 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. बोनस शेयर के बाद कंपनी 2.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. फाइनल डिविडेंड का भुगतान एजीएम में घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
Oil India Q4 Results
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2028.83 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1788.28 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी की आय 5756.73 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5646.20 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- रफ्तार पकड़ने को तैयार ये Stock, ब्रोकरेज ने बढ़ाया Target, 1 साल में करीब 40% रिटर्न
Oil India Share Price History
ऑयल इंडिया लिमिटेड एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में 140 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में 170 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. साल 2024 में अब तक शेयर में 70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 669.05 और लो 240.65 है. कंपनी का मार्केट कैप 70,085.11 करोड़ रुपये है.
05:57 PM IST