'बदला' फिल्म ने Box Office पर मचाया धमाल, 10 दिनों में ही कर ली बंपर कमाई
Badla box office collection: जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब परीक्षाओं का समय चल रहा था जिस वजह से फिल्म की कमाई शुरुआत में थोड़ी नरम देखने को मिली थी. बाद में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी.
फिल्म बदला ने अमेरिका, कनाडा, यूएई और अन्य खाड़ी देशों में शानदार कारोबार करने में सफल रही है.
फिल्म बदला ने अमेरिका, कनाडा, यूएई और अन्य खाड़ी देशों में शानदार कारोबार करने में सफल रही है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म BADLA ने रिलीज से अब तक 11 दिनों में शानदार कारोबार किया है. इस फिल्म में फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म अभिनेत्री ताप्सी पन्नू भी हैं. इस फिल्म ने बीते 11 दिनों में अब तक कुल 59.77 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है. अकेले 11वें दिन इस फिल्म ने 2.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. बात अगर देश से बाहर के कारोबार की करें तो वीकेंड के बाद 11.96 करोड़ रुपये (1.710 करोड़ रुपये) देखने को मिली है. फिल्म बदला ने अमेरिका, कनाडा, यूएई और अन्य खाड़ी देशों में शानदार कारोबार करने में सफल रही है.
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब परीक्षाओं का समय चल रहा था जिस वजह से फिल्म की कमाई शुरुआत में थोड़ी नरम देखने को मिली थी. बाद में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में कमाई में तेजी से आगे बढ़ी. पहले 10 दिन की कमाई जो 52.59 करोड़ रुपये से अधिक रही, यह समान अवधि में फिल्म PINK की कमाई के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक दर्ज की गई.
#Badla is dominating the marketplace... Refuses to slow down on weekdays... Will cross *lifetime biz* of #Pink in Week 2 itself... [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.70 cr, Sun 8.22 cr, Mon 2.80 cr. Total: ₹ 59.77 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 70.52 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि इस दौरान अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म कैप्टन मार्वल भी रिलीज हुई लेकिन उसका सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म बदला के कारोबार पर असर नहीं देखने को मिला. फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म बदला वर्ष 2017 में आई ओरिओल पाउलो के निर्देशन में बनी फिल्म द इनविजिबल गेस्ट से प्रभावित है.
बॉलीमूवी रिव्यूजडॉटकॉम की खबर के मुताबिक, बदला के निर्माण में करीब 24 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें प्रिंट और विज्ञापन का खर्च भी शामिल है. निर्माण में 16 करोड़ रुपये और प्रिंट-विज्ञापन में 8 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
ये वीडियो भी देखें:
04:35 PM IST