Box Office Report: बटला हाउस ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन कमाई में जोरदार बढ़ोतरी
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.
बटला हाउस का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रहा है (फोटो- टी सीरिज).
बटला हाउस का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रहा है (फोटो- टी सीरिज).
15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म बटला हाउस का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं. एक सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति से लबरेज है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और यही वजह भी है कि यह फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नजर आ रही है. हालांकि दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन तीसरे दिन यानी शनिवार को इसने अच्छी कमाई की है. माना जा रहा है कि रविवार को भी फिल्म की कमाई का स्कोर बढ़िया रहेगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' ने तीसरे दिन कमाई में बढ़ोतरी की है. तरन आदर्श के मुताबिक जहां पहले दिन बटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कुल 15.55 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 8.84 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही थी. तीसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने कुल 10.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में कुल 35.29 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की है. बटला हाउस अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के साथ रिलीज हुई है. मिशन मंगल से मिल रहे कंप्टीशन के बावजूद बटला हाउस का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रहा है.
#BatlaHouse shows substantial growth on Day 3... Has been appreciated and that is reflecting in its numbers, despite a strong opponent... Should witness solid growth today [Sun]... Thu 15.55 cr, Fri 8.84 cr, Sat 10.90 cr. Total: ₹ 35.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2019
TRENDING NOW
पिछले कुछ सालों से जॉन का झुकाव देशभक्ति फिल्मों की तरफ ही नजर आ रहा है. इससे पहले भी वह 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. जॉन अब्राहम की परमाणु ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये और सत्यमेव जयते ने 108 करोड़ रुपये कमाए थे.
06:02 PM IST