SBI vs Axis vs ICICI vs HDFC bank: 2023 में 5 साल की FD पर कहां होगा ज्यादा फायदा, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
SBI vs Axis vs ICICI vs HDFC bank: सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने हाल ही में कर्ज के साथ-साथ जमा खासकर FDs पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंकों FDs में निवेशकों के जमा पर जोखिम काफी कम है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI vs Axis vs ICICI vs HDFC bank: सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने हाल ही में कर्ज के साथ-साथ जमा खासकर FDs पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंकों FDs में निवेशकों के पैसे पर जोखिम नहीं के बराबर होता है. 2023 में अगले 5 साल के लिए फिक्स रिटर्न का ऑप्शन चाहते हैं, तो बैंकों की एफडी एक बेहतर ऑप्शन है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI, Axis, HDFC बैंक और ICICI बैंक की 5 साल की एफडी पर मिलने वाले सालाना ब्याज की बात करें, तो रेग्युलर कस्टमर के लिए यह 7 फीसदी तक और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी तक है. सैलरीड एम्प्लॉइज के लिए यह एक सेफ ऑप्शन है. हालांकि, यह जान लेना जरूरी है कि इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न टैक्सबेल होता है. आइए जानते हैं SBI, Axis, HDFC बैंक और ICICI बैंक 5 साल की एफडी पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
SBI: 5 साल की FD पर ब्याज
SBI पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 6.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.25 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 13 दिसंबर 2022 से लागू हैं.
Axis Bank: 5 साल की FD पर ब्याज
TRENDING NOW
Axis Bank पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.75 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 11 फरवरी 2023 से लागू हैं.
HDFC Bank: 5 साल की FD पर ब्याज
HDFC Bank पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.50 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 24 जनवरी 2023 से लागू हैं.
ICICI Bank: 5 साल की FD पर ब्याज
ICICI Bank पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 7.50 फीसदी हैं. ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 16 दिसंबर 2022 से लागू हैं.
5 साल की FD पर मिलेगी टैक्स छूट
अगर आप किसी भी बैंक में 5 साल की FD कराते हैं, तो सेक्शन 80C में टैक्स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.
(नोट: FD की ब्याज दरें बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)
10:00 PM IST