FDs पर यहां मिल रहा 8.85% तक ब्याज, ₹5 लाख डिपॉजिट पर समझें कैलकुलेशन
FD rates 2024: रेगुलर कस्टमर्स के लिए, 25 से 35 महीने की अवधि की FDs के लिए ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वाइंट, 18 और 22 महीने की अवधि की FD के लिए 40 बेसिस प्वाइंट, 30 और 33 महीने की अवधि की एफडी के लिए 35 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की गई है.
FD rates
FD rates
FD rates 2024: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने डिपॉजिट (FDs) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि की एफडी के लिए ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट तक और 18-24 महीने की अवधि की एफडी के लिए 40 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है.
रेगुलर कस्टमर्स के लिए, 25 से 35 महीने की अवधि की FDs के लिए ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वाइंट, 18 और 22 महीने की अवधि की FD के लिए 40 बेसिस प्वाइंट, 30 और 33 महीने की अवधि की एफडी के लिए 35 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की गई है. यह रेगुलर सेविंग्स करने वालों के लिए स्थिर और बेहतर रिटर्न सुरक्षित करने का अवसर प्रस्तुत करता है.
कंपनी के मुताबिक, उसकी जमा स्कीम्स में वरिष्ठ नागरिक 42 महीने की FD के लिए डिजिटल बुकिंग के जरिए 8.85% तक ब्याज हासिल कर सकते हैं. जबकि रेगुलर कस्टमर का इसी अवधि की जमा पर 8.60% तक की ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दरें 3 अप्रैल 2024 से 5 करोड़ रुपये तक जमा पर प्रभावी हैं. बता दें, बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को क्रिसिल (CRISIL) की AAA/स्टेबल और इकरा (ICRA) की AAA (स्टेबल) के साथ हाइएस्ट स्टेबल रेटिंग मिली है.
₹5 लाख डिपॉजिट पर कितना फायदा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NBFC की डिपॉजिट स्कीम के मुताबिक, अगर रेगुलर कस्टमर 42 महीने के लिए 5 लाख रुपये जमा करता है, तो मैच्योरिटी पर 7,65,134 रुपये मिलेंगे. यानी ब्याज से 2,65,134 रुपये की कमाई होगी. रेगुलर कस्टमर के लिए ब्याज दर 8.60% है.
दूसरी ओर अगर सीनियर सिटीजन 42 महीने के लिए 5 लाख रुपये जमा करता है, तो मैच्योरिटी पर 7,74,551 रुपये मिलेंगे. यानी ब्याज से 2,74,551 रुपये की कमाई होगी. रेगुलर कस्टमर के लिए ब्याज दर 8.85% है.
03:12 PM IST