SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट, Ola के किराए में मिलेगी भारी छूट
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है. SBI ने Ola से सफर करने वाले अपने ग्राहकों के लिए तीन डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है.
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट, Ola के किराए में मिलेगी भारी छूट (फाइल फोटो)
SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट, Ola के किराए में मिलेगी भारी छूट (फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दिवाली का तोहफा दिया है. SBI ने Ola से सफर करने वाले अपने ग्राहकों के लिए तीन डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है. यह डिस्काउंट ऑफर Ola के हर तरह की राइड पर लागू होगी. अगर आप इस दिवाली या स्पताह के अंत में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो SBI के इस ऑफर के जरिए पैसे बचा सकते हैं.
डिस्काउंट पाने के लिए करना होगा ये काम
Ola राइड पर डिस्काउंट पाने के लिए आपको BHIM SBI Pay से पेमेंट करना होगा. इस ऐप को आप एंड्रॉयड के प्ले स्टोर या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. BHIM SBI Pay से भुगतान करने पर आपको तीन तरह के ऑफर मिलेंगे.
Light up your Diwali with 3 new discounts on your BHIM SBI Pay app! Book your 1st ride with OLA and pay through the app to avail the discounts! Download now: Android - https://t.co/1ho06LUlvB
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 6, 2018
iOS - https://t.co/dSCH04i5Bj #SBI #BHIMSBIPay #Ola #RideWithOla #Discounts #First pic.twitter.com/kdRZD1dJCl
TRENDING NOW
पहला ऑफर : अगर आप Ola के माइक्रो, मिनी या प्राइम से सफर करते हैं तो शुरुआती 3 राइड्स के लिए 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको UPI50 कोड का इस्तेमाल करना होगा.
दूसरा ऑफर : अगर आप Ola Rental Ride बुक करते हैं तो आप 150 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको RENTUPI50 कोड का इस्तेमाल करना होगा.
तीसरा ऑफर : अगर आप शहर से बाहर घूमने के लिए Ola बुक करवाते हैं तो आपको अधिकतम 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको OSUPI250 कोड का इस्तेमाल करना होगा. SBI के अनुसार, यह ऑफर 15 दिसंबर तक मान्य है.
03:13 PM IST