SBI YONO IRCTC Offer: फ्री में कीजिए रेल यात्रा, पाइए किराए के बराबर गिफ्ट कार्ड
भारतीय स्टेट बैंक का मोबाइल बैंकिग ऐप SBI YONO एक खास ऑफर लाया है, जिसके तहत आईआरसीटीसी से रेलवे का टिकट बुक कराने के लिए SBI YONO से पेमेंट करने पर आपको Croma gift card फ्री दिया जाएगा.
ये ऑफर कम से कम 500 रुपये या इससे अधिक का टिकट बुक करने पर मिलेगा (फोटो- SBI).
ये ऑफर कम से कम 500 रुपये या इससे अधिक का टिकट बुक करने पर मिलेगा (फोटो- SBI).
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मोबाइल बैंकिग ऐप SBI YONO एक खास ऑफर लाया है, जिसके तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) से रेलवे का टिकट बुक कराने के लिए SBI YONO से पेमेंट करने पर आपको Croma gift card फ्री दिया जाएगा. इस ऑफर के तहत अगर आप SBI YONO ऐप से पेमेंट करके IRCTC से 500 रुपये का टिकट बुक कराएंगे तो बदले में आपको 500 रुपये का Croma gift card दिया जाएगा. क्रोमा (Croma) टाटा समूह की कंपनी है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स की रिटेलर है.
#YONOSBI customers are now privy to an exclusive offer on IRCTC bookings. Book tickets worth ₹500 or more via YONO and avail a Croma gift card! Download now: https://t.co/yjDSsj2O4L#SBI #StateBankofIndia #YONOSBI #IRCTC #Croma #Tickets #Travel #Offer #Gifts #Railways pic.twitter.com/LQ8IZmpf2z
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 16, 2019
TRENDING NOW
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक ये ऑफर कम से कम 500 रुपये या इससे अधिक का टिकट बुक करने पर मिलेगा. यानी अगर आप 500 रुपये से कम का टिकट बुक करेंगे तो ये ऑफर नहीं मिलेगा. दूसरी और 500 रुपये से अधिक का टिकट बुक करने पर भी फ्री गिफ्ट कार्ड 500 रुपये का ही मिलेगा. बैंक द्वारा दी जानकारी के मुताबिक गिफ्ट कार्ड यूज करने के लिए आपको क्रोमा स्टोर में कम से कम 2500 रुपये की खरीदारी करनी होगी. इस तरह क्रोमा स्टोर से 2500 का सामान खरीदने पर आपको 2000 रुपये ही देने होंगे.
SBI YONO ऐप पर इन दिनों कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. बीते दिनों बैंक ने ये ऑफर भी दिया था कि यदि आपने SBI YONO ऐप डाउनलोड किया है, तो आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इस समय देश के 16500 एसबीआई एटीएम पर कार्डलेस विड्राल सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस सुविधा को सभी 60000 एटीएम तक बढ़ाया जाएगा.
03:57 PM IST