SBI के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, 10 दिन बाद बंद हो जाएगी आपकी ये सर्विस
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि 1 दिसंबर के बाद वह ऐसे यूजर्स की इंटरनेट बैंकिंग बंद कर सकता है.
बैंक जल्द ही आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद कर सकता है. (फाइल फोटो)
बैंक जल्द ही आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद कर सकता है. (फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका खाता है तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. बैंक जल्द ही आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा बंद कर सकता है. एसबीआई के अकाउंट होल्डर 1 दिसंबर 2018 के बाद इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का ट्रांसजेक्शन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऐसा सभी ग्राहकों के साथ नहीं होगा. यह सर्विस उन लोगों के लिए बंद की जाएगी, जिन्होंने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड नहीं कराया है. एसबीआई ने यह कदम आरबीआई की ओर से जारी नियमों के बाद उठाया है.
दरअसल, बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि 1 दिसंबर के बाद वह ऐसे यूजर्स की इंटरनेट बैंकिंग बंद कर सकता है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर मिली जानकारी के मुताबिक, अगर आप अभी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग बंद कर दी जाएगी.
ब्लॉक होगी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि अपना मोबाइल नंबर 1 दिसंबर तक बैंक के साथ रजिस्टर करवा लें. बैंक ने कहा है कि अगर आप 1 दिसंबर, 2018 तक यह काम नहीं निपटाते हैं तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रांच में जाकर करना होगा अपडेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों से अपील की है कि अपना नंबर अपडेट करा लें. इसके लिए आपको बैंक की नजदीकि ब्रांच में जाना होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवा लें. रजिस्टर कराने के बाद आपकी सर्विस बंद नहीं की जाएगी.
क्यों लिया गया फैसला
एसबीआई ने यह फैसला ग्राहकों के हित में लिया है. दरअसल, फ्रॉड की बढ़ती खबरों के बीच बैंक ने कहा है कि मोबाइल नंबर अपडेट रहने से आपको हर लेन-देन की जानकारी मिलती रहेगी. इससे संभावित धोखाधड़ी से बचने में भी मदद मिलती है. बैंक ने कहा है कि मोबाइल नंबर अपडेट करना न सिर्फ जरूरी है, बल्कि यह ग्राहकों के लिए फायदेमंद भी है.
11:01 AM IST