SBI Savings Account: ऐसे अपडेट करें ऑनलाइन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
SBI Savings Account: मोबाइल नंबर न केवल आपके द्वारा किए गए सभी लेन-देन पर नज़र रखने में मदद करेगा, बल्कि आपके बैंक खाते में गलत लेनदेन होने पर आपको यह अलर्ट भी करता है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही सभी ओटीपी, पिन एक्टिवेशन मैसेज मिलते हैं. (रॉयटर्स)
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही सभी ओटीपी, पिन एक्टिवेशन मैसेज मिलते हैं. (रॉयटर्स)
SBI Savings Account: आप अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं और आपने किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल (mobile number change) दिया है तो इसे बैंक में अपडेट कराना बहुत जरूरी है. आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक के रिकॉर्ड में अपनी ईमेल आईडी भी बदल सकते हैं. इन कामों के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. हालांकि आप ब्रांच में भी जाकर अपडेट करा सकते हैं.
अपडेट करना है इसलिए जरूरी
मोबाइल नंबर न केवल आपके द्वारा किए गए सभी लेन-देन पर नज़र रखने में मदद करेगा, बल्कि आपके बैंक खाते में गलत लेनदेन होने पर आपको यह अलर्ट भी करता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही सभी ओटीपी, पिन एक्टिवेशन मैसेज मिलते हैं. इसलिए, यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ अपडेट नहीं है, तो आप अपने SBI खाते से 10,000 से अधिक राशि सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक नहीं निकाल सकते क्योंकि बैंक ने OTP- आधारित एटीएम निकासी की शुरुआत की है.
ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
इंटरनेट बैंकिंग से अपडेट (SBI Online)
सबसे पहले SBI इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को Login करें
इसके बाद My Accounts & Profile पर जाएं
Profile पर क्लिक करें
अब यहां Personal Details/Mobile को सलेक्ट करें
यहां Quick Contact पर क्लिक करें और फिर edit icon पर क्लिक करें
अब अपना नया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें
अब OTP जेनरेट करें और पुराने मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को एंटर करें
अब submit पर क्लिक करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SBI मोबाइल ऐप से अपडेट
सबसे पहले आपको SBI मोबाइल ऐप पर लॉग इन करना होता है
मीनू टैब से अब My Profile पर जाएं और एडिट आइकन पर जाएं
यहां नए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें
अब OTP जेनरेट करें और पुराने मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को एंटर करें
अब submit पर क्लिक करें.
04:53 PM IST