Gemini हुआ पहले से ज्यादा एडवांस, मिनटों में कर देगा आपके लिए रिसर्च, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Gemini 2.0 AI Update: गूगल का जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Gemini पहले से ज्यादा एडवांस हो गया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसके एडवांस वर्जन Gemini 2.0 को लॉन्च किया है. जानिए क्या होगा Gemini 2.0 में खास.
Gemini 2.0 AI Update: गूगल का जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Gemini पहले से ज्यादा एडवांस हो गया है. कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेमिनी के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है. Gemini 2.0 को न्यू एजेन्टिक एरा नाम दिया गया है. टेक कंपनी ने दावा किया है कि ये आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस समस्याओं का बेहतर समाधान देगा. साथ ही यह यूजर्स के कंट्रोल में रहते हुए स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए डिजाइन किया है.
Gemini 2.0 AI Update: जेमिनी के होंगे चार वर्जन, डीप रिसर्च को बनाएगा आसान
Gemini 2.0 इमेज और ऑडियो को पहले से बेहतर प्रोसेस कर सकेगा. इसमें फ्लैश मॉडल को शामिल है. जेमिनी के चार वर्जन होंगे. 1.5 प्रो जटिल कामों को आसानी से कर देगा. 1.5 फ्लैश आसानी से रोजाना के काम में आपकी मदद करेगा, जैसे मीटिंग शेड्यूल करना, ट्रैवल प्लान करना आदि. 1.5 Pro with Deep Research फीचर रिसर्च को आसान बनाएगा. Gemini 2.0 फीचर तेज़ और सटीक जवाब देने में मदद करेगा. साथ ही यह नए आइडियाज जनरेट करने में आपकी मदद कर सकता है.
Gemini 2.0 AI Update: ऐसे कर सकते हैं Gemini 2.0 Flash AI का इस्तेमाल
Gemini 2.0 Flash AI को गूगल के AI Studio और Vertex AI के जरिए API के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इमेज और टेक्स्ट टू स्पीच क्षमताएं फिलहाल गूगल के शुरुआती एक्सेस पार्टनर्स के लिए उपलब्ध होगी. यूजर्स वेब और मोबाइल इंटरफेस में मॉडल सिलेक्टर ऑप्शन के जरिए इसे एक्सेस कर सकते हैं. गूगल के मुताबिक बड़ी और जटिल समस्या को हल करने के लिए Gemini 2.0 के दूसरे वेरिएंट्स भी जल्द से जल्द उपलब्ध किए जाएंगे.
2023 में हुई थी Gemini की घोषणा, सभी प्रोडक्ट्स के साथ किया इंटीग्रेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Google ने साल 2021 में LaMDA (Language Model for Dialogue Applications) पर आधारित एक AI चैटबॉट के रूप में बार्ड को लॉन्च किया था. Bard को OpenAI के ChatGPT के प्रतिस्पर्धी के रूप में देखा गया. Google I/O 2023 में, सुंदर पिचाई ने Gemini की घोषणा की, इसे Google का अब तक का सबसे सक्षम और सामान्य AI मॉडल बताया था. दिसंबर 2023 में Gemini 1.0 को शोधकर्ताओं और डेवलपर्स के लिए सीमित रिलीज़ में लॉन्च किया गया. Gemini को Google Search, Assistant, Android और दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ इंटीग्रेट किया गया है.
07:44 PM IST