SBI ग्राहक ध्यान दें! 31 दिसंबर तक बेकार हो जाएगा आपका डेबिट कार्ड, जानें क्यों?
अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने पुराने डेबिट कार्ड को सरेंडर नहीं किया तो आपका डेबिट कार्ड बेकार हो जाएगा. साथ ही आप कोई भी डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने पुराने डेबिट कार्ड को सरेंडर नहीं किया तो आपका डेबिट कार्ड बेकार हो जाएगा. साथ ही आप कोई भी डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, SBI के मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम-कम-डेबिट कार्ड साल के अंत तक बेकार हो जाएंगे. बैंक इन्हें डीएक्टिवेट कर देगा. SBI ने अपने ट्वीट में लिखा- 31 दिसंबर, 2019 तक सभी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. कार्ड की वैलिडिटी अवधि कुछ भी हो.
EMV चिप कार्ड
आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, एसबीआई ने अपने ग्राहकों के सभी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड्स को EMV चिप और पिन आधारित कार्ड से बदलने के लिए अपील की है. अपने ट्वीट में बैंक ने कहा अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड को ज्यादा सुरक्षित EMV चिप और पिन आधारित डेबिट कार्ड में बदलने के लिए अभी अप्लाई करें. अपनी होम ब्रांच में 31 दिसंबर 2019 तक अप्लाई किया जा सकता है.
नहीं मिला है कार्ड तो होम ब्रांच से संपर्क करें
बैंक ने उन ग्राहकों से भी मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्डों से स्विच करने के लिए कहा है, जिन्होंने ईएमवी चिप कार्ड के लिए आवेदन किया है. लेकिन, अब तक उन्हें ये नहीं मिले हैं. ऐसे ग्राहक अपने बैंक की होम ब्रांच में सपंर्क कर सकते हैं. अगर आपको अब तक EMV चिप डेबिट कार्ड नहीं मिला है तो 31 दिसंबर से पहले इसे अपने बैंक से ले लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होता है EMV चिप कार्ड?
यूरोपे, मास्टरकार्ड एंड वीजा (EMV) चिप बेस्ड डेबिट कार्ड माइक्रोप्रोसेसर चिप के साथ लैस होते हैं. यह माइक्रोप्रोसेसर चिप कार्डहोल्डर के डेटा को स्टोर और सुरक्षित रखता है. मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड की तुलना में यह ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी पर बना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
नेट बैंकिंग से करें EMV कार्ड के लिए आवेदन
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए www.onlinesbi.com पर लॉग-इन करें. 'ई-सर्विसेज' विकल्प को चुनें. इसके तहत 'एटीएम कार्ड सर्विसेज' को चुनें और फिर 'रिक्वेस्ट एटीएम/डेबिट कार्ड' पर क्लिक करें. ईएमवी चिप कार्ड मिलने पर 'ग्रीन पिन' जेनरेट करना होगा.
08:30 AM IST