SBI ने किया अलर्ट, 42 करोड़ ग्राहकों से कहा- 'पैसा बचाने के लिए इस बात पर जरूर ध्यान दें'
SBI ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी भी अधिकारी या बैंक को टैग करने से पहले यह जरूर देख लें कि वो अकाउंट वेरिफाइड है या नहीं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. (फोटो: PTI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. (फोटो: PTI)
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. एसबीआई ने कहा है कि ग्राहकों को फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से बचकर रहना चाहिए. अगर आपको अपना पैसा सेफ रखना है तो ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को तुरन्त अनफोलो कर दें, जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया हुआ है. आपको बता दें, एसबीआई के 42 करोड़ ग्राहक हैं. एसबीआई ने कहा है कि बैंक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाइड हैं. इसलिए सिर्फ ऑफिशियल अकाउंट्स को ही फोलो करें.
कैसे करें फर्जी अकाउंट्स की पहचान
SBI ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी भी अधिकारी या बैंक को टैग करने से पहले यह जरूर देख लें कि वो अकाउंट वेरिफाइड है या नहीं. किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी के लिए गलत अकाउंट या अधिकारी को टैग न करें. सबसे पहले हमेशा वेरिफाइड साइन को चेक करें. एसबीआई ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फर्जी अकाउंट बन रहे हैं. ऐसे में एसबीआई के नाम से भी कई फर्जी अकाउंट्स हो सकते हैं. इस जरूर ध्यान दें कि ऑफिशियल अकाउंट कौन सा है. किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा करने और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से पहले वेरिफाइड साइन जरूर चेक करें.
Do not invest your time and money interacting with fake accounts on social media. Follow, tag and interact with only the verified, official handles of #SBI, to ensure that your comments, complaints and, enquiries get adequately addressed and you are not scammed by fraudsters. pic.twitter.com/OGPE5n2ebi
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 8, 2019
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर SBI के वेरिफाइड अकाउंट्स.
- फेसबुक: @StateBankOfIndia
- इंस्टाग्राम: @theofficialsbi
- ट्विटर: @TheOfficialSBi
- लिंक्डइन: State Bank of India (SBI)
- गूगल+: State Bank of India
- यूट्यूब: State Bank of India
- क्वोरा: State Bank of India (SBI)
- पिनट्रेस्ट: State Bank Of India
TRENDING NOW
एसबीआई हेल्पलाइन नंबर
एसबीआई ने कहा है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जीवाड़े से बचने के लिए खुद को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है या फिर अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होता है तो सीधे बैंक को संपर्क करें. इसके लिए एसबीआई ने दो टोल फ्री नंबर शेयर किए हैं. 1800112211 और 18004253800 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
11:49 AM IST