कमाई कराने को तैयार ये 2 Stocks, जानें अनिल सिंघवी ने क्यों चुना Stocks of the Day
Stocks of the Day: अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो के लिए बढ़िया स्टॉक्स की तलाश में हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे दो दमदार स्टॉक्स आए हैं, जो अच्छा दम दिखाने को तैयार हैं.
Stocks of the Day: तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. ऐसे में अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो के लिए बढ़िया स्टॉक्स की तलाश में हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे दो दमदार स्टॉक्स आए हैं, जो अच्छा दम दिखाने को तैयार हैं. इनमें एक नतीजों वाला स्टॉक है और दूसरा स्टॉक कंपनी की ब्लॉक डील के चलते फोकस में है. आज के स्टॉक में शामिल हैं Laxmi Organic Ind और Aptus Value, इनपर आपको खरीदारी करनी है. जान लीजिए स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस क्या रहेंगे.
Buy Laxmi Organic Ind:
स्टॉपलॉस 252 रुपये और टारगेट प्राइस 260, 266, 270 पर रखना है. कंपनी ने नतीजे पेश किए हैं. दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही है. मार्जिन में भी जबरदस्त सुधार आया है. कामकाजी मुनाफा 56 पर्सेंट बढ़ा है. मुनाफा 83 पर्सेंट बढ़ा है. मार्जिन 7.9% से बढ़कर 11.40% पर आया है. स्टॉक अभी दौड़ा नहीं है. पिछले तीन महीने में 5 पर्सेंट से नीचे ही है, ऐसे में अब इसमें बुल रन दिख सकती है.
TRENDING NOW
Results
~strong Q4 numbers
~EBITDA up 56% to ₹90 cr
~Margin at 11.4% VS 7.9%
~PAT up 83% to ₹44 cr
Buy Aptus Value
स्टॉपलॉस 293 और टारगेट प्राइस 304, 309 और 315 पर रखना है. मंगलवार को कंपनी ने ब्लॉक डील की है. प्रमोटर ने 294 रुपये के दर पर अपना कुछ ढाई करोड़ शेयर हिस्सा बेचा है. खरीदारी में कुछ बड़े नाम आए हैं. SBI MF और East Bridge Capital जैसे फंड्स ने इसमें खरीदारी की है. स्टॉक में सेलिंग प्रेशर की वजह से स्टॉक अटका पड़ा था, लेकिन अब ये खत्म हो चुका है. अब यहां खरीदारी करने का मौका बन रहा है.
Aptus Value Block Deal
Sellers
Promoter, WESTBRIDGE CROSSOVER FUND LLC sold 2.47 cr (4.97%) shares at 294.15 per share
Promoter, JIH II LLC sold all its stake 1.01 cr (2.03%) shares at 294.73 per share
In total both the promoter sold 3.49 cr (7%) shares
Total Sell Value: 1027 cr
Buyers
Public Shareholder, SBI MF bought 1.82 cr (3.65%) shares at 294 per share.
SBI MF stake has raised to 7.31% from 3.65%
EAST BRIDGE CAPITAL MASTER FUND bought 43 lakh (0.87%) shares at 294 per share
Total Buy Size: 663 cr
09:37 AM IST