SBI में FD अकाउंट ऑनलाइन ऐसे कराएं क्लोज, ऑफलाइन भी बंद कराने का है ऑप्शन
SBI fixed deposit : एफडी अकाउंट बंद कराने की कोई लिमिट नहीं है. एसबीआई में मेच्योरिटी से पहले और मेच्योरिटी के बाद भी एफडी अकाउंट को बंद करा सकते हैं.
भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) परंपरागत सेविंग स्कीम के तौर पर बेहद पॉपुलर है. सरकारी और प्राइवेट बैंक इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं. लेकिन क्या आपको यह पता है कि अगर आप ऑनलाइन एफडी अकाउंट ओपन कर सकते हैं तो आप इसे ऑनलाइन क्लोज भी कर सकते हैं.
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, हां, आप इसे ऑफलाइन भी क्लोज कर सकते हैं. एफडी अकाउंट बंद कराने की कोई लिमिट नहीं है. एसबीआई में मेच्योरिटी से पहले और मेच्योरिटी के बाद भी एफडी अकाउंट को बंद करा सकते हैं. आज यहां जानते हैं क्या है प्रक्रिया.
ऑनलाइन एफडी अकाउंट ऐसे कराएं क्लोज
- पर्सनल डिटेल के साथ पहले एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग-इन करें.
- फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन से, e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करें. अब, proceed पर क्लिक करें. टीडीआर टर्म डिपॉजिट है, जबकि एसटीडीआर स्पेशल टर्म डिपॉजिट है.
- अब यहां close account prematurely विकल्प पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर स्क्रीन आपके एफडी की लिस्ट डिस्प्ले पर दिखाई देगी.
- अब FD पर क्लिक करें जिसे आप बंद करना चाहते हैं और फिर submit बटन पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद के अनुसार एफडी बंद करने के कारणों को लिखें और confirm पर क्लिक करें.
- इस पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड प्राप्त होगा.
- अब यहां पासवर्ड टाइप करें और फिर confirm बटन पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज यह कहते हुए फ्लैश होगा कि 'Your e-TD/e-STD account सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया है.
- इसके बाद एफडी अकाउंट में मौजूदा राशि आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ब्रांच में जाकर यानी ऑफलाइन ऐसे कराएं क्लोज
- बैंक ब्रांच का चयन करें और समय से पहले निकासी के लिए फॉर्म प्राप्त करें.
- एप्लीकेशन के साथ आवश्यक जानकारी जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर और एफडी नंबर भरें.
- बैंक को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराएं, इसपर वे आपके रिक्वेस्ट को आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ाएंगे.
- एफडी बंद होने पर, अकाउंट में रखे पैसे आपके सेविंग अकाउंट में जमा हो जाएंगे.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Dec 17, 2019
07:01 PM IST
07:01 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़