SBI में होम लोन ट्रांसफर कराने का शानदार मौका, पड़ेगा सस्ता, इन बातों का रखना होगा ध्यान
SBI: वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि आपको होम लोन तभी स्विच या ट्रांसफर कराना चाहिए जब आपके मौजूदा कर्जदाता बैंक और नए बैंक की ब्याज दर में अधिक अंतर रहे.
इसके लिए ये जरूरी है कि आपने कम से कम 12 मासिक किस्तों का भुगतान किया हो.
इसके लिए ये जरूरी है कि आपने कम से कम 12 मासिक किस्तों का भुगतान किया हो.
अगर आपने घर के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से होम लोन लिया है तो आपके पास अपने होम लोन को भारतीय स्टेट बैंक में ट्रांसफर कराने का शानदार मौका है. दरअसल एसबीआई ने इस सुविधा को काफी आसान और आकर्षक बना दिया है. इसके लिए आपसे एसबीआई कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा. बैंक ने इसमें प्रोसेसिंग शुल्क शून्य कर दिया है. वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि आपको होम लोन तभी स्विच या ट्रांसफर कराना चाहिए जब आपके मौजूदा कर्जदाता बैंक और नए बैंक की ब्याज दर में अधिक अंतर रहे.
ऑफर 28 फरवरी तक
भारतीय स्टेट बैंक ने होमलोन ट्रांसफर कराने पर जीरो प्रोसेसिंग शुल्क लेने की पेशकश की है. एसबीआई ने लोन स्विच कराने का फायदा ये है कि एक तो आपको इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है और दूसरा, आपको सस्ते दर पर लोन का फायदा भी मिल जाएगा. एसबीआई की तरफ से यह ऑफर 28 फरवरी 2019 तक मान्य है. बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी सूचना दी है.
Switch to a loan that brings joy! Transfer your Home Loan to SBI at ZERO processing fees. Offer valid till 28th February, 2019. Apply now: https://t.co/9q6lk5wWA4 #StateBankOfIndia #SBI #Banking #Home #HomeLoan #HappyHomes #SBIHomeLoans #TakeoverHomeLoan pic.twitter.com/55LYXr3Ejl
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 2, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का हो ध्यान
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की इस पेशकश को बैलेंस ट्रांसफर होम लोन कहा जा रहा है, जो कि एसबीआई की तरफ से केवल अन्य बैंकों से होमलोन लेने वालों को दिया जा रहा है. अगर आप भी होमलोन ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो इसके लिए ये जरूरी है कि आपने कम से कम 12 मासिक किस्तों का भुगतान किया हो. इसके अलावा आपकी क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए.
ये होगा फायदा
इस ऑफर के तहत लोन ट्रांसफर कराने पर कई तरह के फायदे हैं. इसमें आपको ब्याज कम चुकाना होगा. शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ कोई हिडन चार्ज (छिपा शुल्क) नहीं है. साथ ही इसमें कोई प्री पेमेंट पेनाल्टी भी नहीं है. इसके अलावा डेली रिडयूसिंग बैलेंस पर ब्याज, 30 साल में री-पेमेंट करने का विकल्प मिलता है और ब्याज दर में महिलाओं के लिए विशेष छूट की भी पेशकश की गई है.
जी बिजनेस वीडियो यहां देखें:
03:43 PM IST