G20: फ्लाइट्स डिटेल्स देख कर घर से निकलें , तीन दिनों में लगभग 160 उड़ानों पर हो सकता है असर
G20 Summit Delhi: दिल्ली में G20 समिट नौ और 10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजनायिक शामिल होंगे. ऐसे में भारत सरकार द्वारा विशेष तैयारियां की गई है. जी 20 मीटिंग का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ सकता है.
G20 Summit Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर 2023 को G20 समिट होने जा रहा है. इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और दुनियाभर से राजनयिक हिस्सा होंगे. भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. ऐसे में इस समिट की तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इसके चलते दिल्ली में ट्रैफिक डाइवर्जन, सरकार ने सरकारी, प्राइवेट और एमसीडी के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लिए घोषित की छुट्टी कर दी है. ऐसे में सरकार ने विमानन कंपनियों से भी तैयारी का जायजा लेने के लिए कहा है.
G20 Summit Delhi: छह फीसदी फ्लाइट्स को रद्द का आया अनुरोध
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि, 'यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली हवाई अड्डा विमानों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान से पूरी तरह सुसज्जित है. तीन दिनों में लगभग 80 प्रस्थान करने वाली और 80 आने वाली घरेलू उड़ानों को रद्द करने का अनुरोध आया हैं, जो दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान्य घरेलू परिचालन का मात्र 6 फीसदी है. वहीं, प्रतिबंधों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
G20 Summit Delhi: बसों के आवगमन पर भी रोक
जी 20 समिट के दौरान जरूरी सेवा के अलावा बसों के आवागमन पर भी रोक रहेगी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट समेत अन्य अदालत भी इस दिन बंद रहेगी. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस दिन सभी बैंक भी बंद रहेंगे. भारत सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के ऑफिस को आठ से 10 सितंबर 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा दिल्ली सचिवालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि जी 20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, यूके, यूरोपियन यूनियन और यूएसए शामिल है. जी 20 देश की वैश्विक जीडीपी में करीब 85 फीसदी हिस्सेदारी है. गौरतलब है कि भारत को एक दिसंबर 2022 को जी20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया से मिली थी.
09:54 PM IST