1 साल में 5 गुना रिटर्न देने वाले इस Stock में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट
Stock to Buy: SBI सिक्योरिटीज ने दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक बीएसई लिमिटेड के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
BSE Stock to Buy: लिस्टेंड कंपनियों की संख्या के मामले में बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है. प्रोसेस्ड ऑर्डर्स की संख्या के मामले में बीएसई दुनिया का चौथा सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने बीएसई में निवेश की सलाह दी है. एक साल में बीएसई शेयर ने निवेशकों का पैसा 5 गुना बढ़ा है.
BSE: क्यों खरीदें?
SBI सिक्योरिटीज ने BSE को खरीदने के पांच कारण बता हैं. ट्रांजैक्शन चार्जेज ग्रोथ मुख्य रूप से डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के कारण मजबूत बनी हुई है. बीएसई ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में 11.3 अरब कॉन्ट्रैक्ट्स का कारोबार किया, जिससे 176 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. हमारा मानना है कि बीएसई सेंसेक्स (SENSEX) और बैंकेक्स (BANKEX) कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉन्च के कारण डेरिवेटिव सेगमेंट में तेजी से बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रहा है.
ये भी पढ़ें- 3 साल में दोगुना होगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी से जानिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने सक्रिय आधार पर डिफरेंशियल रेगुलेटरी फीस के लिए 170 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जिसमें से लगभग 96 करोड़ रुपये मुख्य रूप से वित्त वर्ष 24 के लिए थे. BSE ने 13 मई से बैंकेक्स और सेंसेक्स विकल्पों पर 3 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के लिए लेनदेन शुल्क 32% से 48% के बीच बढ़ा दिया है, जो नियामक शुल्क खर्चों के साथ-साथ समाशोधन और निपटान खर्चों के प्रभाव को कम कर देगा.
BSE को-लोकेशन 100 रैक के साथ लाइव है और एक महीने में लगभग 100 और रैक लाइव हो जाएंगे. हाई कोलोकेशन रैक उच्च संस्थागत भागीदारी की सुविधा प्रदान करते हैं. बीएसई की आगे चलकर नए उत्पाद और सेवाएं लॉन्च करने की योजना है. बीएसई स्टार एमएफ (BSE Star MF) की बाजार हिस्सेदारी 90% रही. बीएसई 2QFY25 में बीएसई स्टार एमएफ 2.0 प्लेटफॉर्म का एक नया संस्करण लॉन्च करेगा. मौजूदा कीमत पर स्टॉक 9.9x/10.3x के P/BV मल्टीपल और ब्लूमबर्ग सर्वसम्मति अनुमान के FY25E/FY26E की कमाई के 33.0x/30.2x के P/E पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा, हाई SGF कॉस्ट और डिफरेंशियल रेगुलेटरी फीस एक्सपेंस प्रमुख जोखिम है.
BSE Share Target Price
SBI सिक्योरिटीज ने BSE Ltd के शेयर में BUY की सलाह दी है. उसने 12 महीने के लिए शेयर में निवेश की राय दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 3,231.4 रुपये प्रति शेयर दिया है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़े- Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
BSE Share Price History
स्टॉक रिटर्न की बात करें को BSE के शेयर ने एक साल में शेयरधारकों को करीब 420 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी, 3 महीने में 20 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार (17 मई) को शेयर 1.26 फीसदी गिरकर 2783 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:25 PM IST