दिल्ली एयरपोर्ट बना दुनिया का 10वां सबसे बिजी एयरपोर्ट, देखें लिस्ट में टॉप पर कौन
Top 10 Busiest Airports: दिल्ली हवाई अड्डे को 2023 के लिए दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है.
Top 10 Busiest Airports: दिल्ली हवाई अड्डे को 2023 के लिए दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर है. दूसरे स्थान पर दुबई हवाई अड्डा और तीसरे स्थान पर डलास हवाई अड्डा हैं. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड के अनुसार, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दसवें स्थान पर है.
कुल कितने लोगों ने किया सफर
एसीआई ने सोमवार को यह सूची जारी करते हुए कहा कि 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कुल 850 करोड़ यात्रियों के उड़ान भरने का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 27.2 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा महामारी पूर्व के स्तर के मुकाबले 93.8 प्रतिशत अधिक है.
टॉप 10 में शामिल दिल्ली
शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में पांच अमेरिका में हैं. दिल्ली हवाई अड्डे ने 2023 में 7.22 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभाला. इससे पहले 2022 की सूची में दिल्ली हवाई अड्डा नौवें स्थान पर था.
लिस्ट में शामिल हैं ये 10 एयरपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
10:18 PM IST