IndiGo का पैसेंजर्स के लिए नया नियम- अब फ्लाइट पकड़नी है तो पहले आओ... कहीं सफर में खटास न पड़ जाए
Delhi Airport Chaos: अगर आप हाल ही के दिनों में इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. आपको दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के टेकऑफ से काफी पहले आना होगा.
Delhi Airport Chaos: दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ और असुविधा को देखते हुए घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर हाल ही में हुई भीड़-भाड़ को देखते हुए इंडिगो ने ये नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, इंडिगो ने अपने ग्राहकों को फ्लाइट के टेक-ऑफ से 3.5 घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की अपील की है. इसके अलावा इंडिगो ने ग्राहकों से ये भी कहा है कि वो अपने एक ही कैरी बैग लेकर आए, जिसका वजन 7 किलोग्राम हो. ताकि इससे सिक्योरिटी चेक में आसानी बनी रहे. अगर आप भी हाल ही के दिनों में हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं और आपकी फ्लाइड इंडिगो की है तो पहले ये गाइडलाइंस पढ़ लेनी चाहिए.
3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्री
इंडिगो ने ट्वीट करते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, ग्राहकों को दिल्ली एयरपोर्ट अपनी फ्लाइट के टेकऑफ टाइम से 3.5 घंटे पहले पहुंचना है. कंपनी ने नोटिफिकेशन में लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ ज्यादा है और चेक और बोर्डिंग पास बनने की प्रोसेस में ज्यादा समय लग रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे में पैसेंजर्स से अपील है कि अपनी फ्लाइट के टेकऑफ से कम से कम 3.5 घंटे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. यात्रियों के पास सिर्फ 1 हैंडबैग होना चाहिए, जिसका वजन 7 किलोग्राम हो. इससे सिक्योरिटी चेक में आसानी मिलेगी.
वेब चेकइन पहले से करा लें
इसके अलावा एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ये भी कहा कि हो सके तो यात्री पहले से ही वेब चेक इन करा लें. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट T3 के गेट नंबर 5 और 6 का इस्तेमाल करें. ये दोनों गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के सबसे ज्यादा नजदीक हैं.
#6ETravelAdvisory #DelhiAirportUpdate #goIndiGo @MoCA_GoI @JM_Scindia pic.twitter.com/l9pDfm4Or6
— IndiGo (@IndiGo6E) December 12, 2022
सोशल मीडिया पर उठा था मुद्दा
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई लोगों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ की तस्वीरें शेयर की थी. सिक्योरिटी चेकअप में होने लगी देरी की वजह से कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर शिकायत की. जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया.
उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट स्टाफ और CISF को भीड़ नियंत्रण के उपाय तत्काल प्रभाव से करने के लिए निर्देश दिया. वहीं, 1 हफ्ते के भीतर सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं और 1 हफ्ते का एक्शन प्लान गिया है.
03:39 PM IST