अब साड़ी में नहीं दिखेंगी Air India की एयर होस्टेस! फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा को मिली है नए लुक की जिम्मेदारी
Air India Cabin Crew new Uniform: एयर इंडिया के कर्मचारियों को बहुत जल्द नई यूनिफॉर्म मिलने वाली है. अब एयरलाइन के एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म से साड़ी को हटाया जा सकता है.
)
(Source: PTI)
Air India Cabin Crew new Uniform: देश की सबसे पुरानी एयरलाइंस में से एक Air India के कर्मचारियों की वर्दी बहुत जल्द बदलने वाली है. टाटा ग्रुप (Tata Group) ने एयर इंडिया की कमान अपने हाथ में लेते ही एयरलाइन में कई सारे महत्वपूर्ण बदलाव करने शुरू कर दिया हैं. सूत्रों ने बताया कि अब इसी कड़ी में एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के लिए जल्द ही नई ड्रेस डिजाइन हो रही है. एयर इंडिया की इस नई ड्रेस को एयरलाइन इस साल अपने पहले वाइड बॉडी A350 फ्लाइट को शामिल करते समय पेश कर सकती है. एयर इंडिया लगातार अपने रीब्रांडिंग पर काम कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया ब्रांड लोगो भी पेश किया है. इसके साथ ही एयर इंडिया में विस्तारा के मर्जर भी प्रोसेस में है.
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केबिन क्रू, पायलट और एयर होस्टेस के लिए नई वर्दी के बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एयर इंडिया की एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म से साड़ी को हटाया जा सकता है. इस पर चर्चा चल रही है.
मनीष मल्होत्रा कर रहे हैं यूनिफॉर्म डिजाइन
एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उन लोगों में शामिल हैं, जो एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म को बनाने पर काम कर रहे हैं. सूत्र ने कहा कि नई यूनिफॉर्म को इस साल के अंत में A350 विमानों को शामिल किए जाने के समय पेश किए जाने की उम्मीद है.
रीब्रांडिंग पर काम कर रही है एयरलाइन
TRENDING NOW

Flair Writing Industries IPO लिस्टिंग से निवेशक खुश, खाते में पहुंचा 65% प्रॉफिट; अनिल सिंघवी ने दी ये सलाह

बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्कोर भी पकड़ेगा रफ्तार और दौड़ने लगेगा 750 के ऊपर, बस आज से ही सुधार लें ये 7 गलतियां

Exit Polls: MP-राजस्थान में बीजेपी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस आगे, जानिए पांच राज्यों का Polls of Poll

World Aids Day 2023: क्यों आज तक लाइलाज बीमारी है एड्स, आखिर आज तक क्यों नहीं बन पायी इसकी वैक्सीन?
हालांकि Air India की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. लेकिन घाटे में चल रही एयरलाइन (Air India) अपने रीब्रांडिंग पर तेजी से काम कर रही है. पिछले महीने, टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली Air India ने अपनी नई ब्रांड पहचान 'द विस्टा' (The Vista) को पेश किया, जो सुनहरे खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है जो "असीमित संभावनाओं" और एक नए विमान पोशाक का प्रतीक है.
इस साल की शुरुआत में एयर इंडिया ने Airbus और Boeing से 470 विमानों का ऑर्डर दिया था. टाटा समूह अपने एयरलाइन व्यवसाय को भी मजबूत कर रहा है, जिसमें AIX कनेक्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया में है, जबकि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ मर्जर ङी हो रहा है. विस्तारा में टाटा ग्रुप की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 pm