आज किन शेयरों में रहेगी हलचल, तैयार है नतीजों और खबरों वाले स्टॉक्स की लिस्ट; यहां चेक करें
Stocks in News: आपको उन शेयरों की लिस्ट देख लेनी है जो अपने बिजनेस अपडेट या चौथी तिमाही के नतीजों के चलते बड़ा एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: आज 7 मई को शेयर बाजारों में नतीजों और खबरों के दम पर कुछ खास स्टॉक्स पर फोकस रहेगा. घरेलू बाजारों में यूं तो सोमवार को गिरावट के बाद सपाट क्लोजिंग हुई थी, लेकिन ग्लोबल बाजारों से आज भी अच्छे संकेत आ रहे हैं तो देखना होगा कि आज बाजारों में मजबूती बनी रहती है या नहीं. इसके पहले आपको उन शेयरों की लिस्ट देख लेनी है जो अपने बिजनेस अपडेट या चौथी तिमाही के नतीजों के चलते बड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग भी आज है. इसके तहत 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान होगा.
किन कंपनियों के नतीजे आएंगे?
Nifty: Dr. Reddy’s Laboratories
F&O: IDFC, Max financial Services, Navin Fluorine International, Pidilite Industries, United Breweries, Voltas, Chambal Fertilizers and Chemicals, SRF, Indraprastha Gas
Bajaj Consumer Care - बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बायबैक पर विचार
Hindustan Zinc -बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Ex Date:
HCL Technologies-Interim Dividend Rs 18
OFSS- Interim Dividend Rs 240
IPO Update
Indegene Limited – Day 1 UPDATE (Day 2 today)
Total 1.7x
QIB 0.05x
NII 4.13x
Retail 1.5x
Employee 1.3x
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Monthly update
BAJAJ FINSERV LTD
अप्रैल 2024 तक Bajaj Allianz General Insurance Company Limited का अपडेट
ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम अंडररिटेन ₹2,388.57 Cr
Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited
अप्रैल तक कुल प्रीमियम आय ₹689 Cr
खबरों वाले शेयर
BPCL + HPCL
नतीजे, डिविडेंड के साथ अब बोनस शेयर जारी करने पर 9 मई को विचार
Note: पहले नतीजे और डिविडेंड को जारी करना तय किया गया था, अब बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार होगा
TVS ELECTRONICS LTD
TVS ब्रांड नाम के इस्तेमाल पर ब्रांड फीस तय
गोपाल श्रीनिवासन फैमिली ग्रुप की एंटिटी तय फीस देगी
Sundaram Investment Consultants LLP को फीस मिलेगा
ब्रांड के इस्तेमाल पर करार भी किया गया
निर्धारित शर्तों के साथ शुद्ध कंसो बिक्री का 1% तय
ब्रांड इस्तेमाल की फीस 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी
FY के दौरान घाटे कि स्थिति में ~5 Lk देना होगा
ब्रांड ऑनर अपनी लागत पर 'TVS' मार्क का विकास, सुरक्षा करेंगे
प्रारंभ तारीख से 5 साल पर ब्रांड यूज फी रिन्यू होगा
Tube Investments of India Ltd
सब्सिडियरी Clean Mobility Private Limited में 'GEF' ₹580 Cr का निवेश करेगी
GEF: South Asia Growth Invest III LLC and South Asia EBT Trust III (collectively “GEF”)
कंपनी, TICMPL के साथ GEF का सिक्योरिटीज सब्सक्रिप्शन करार
'GEF' ₹580 Cr के इक्विटी, CCPS सब्सक्राइव करेगी
Tll, TICMPL का GEF के साथ ही TICMPL के निवेशकों से भी करार
Note: सब्सिडियरी 'TICMPL' इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस से जुड़ी है
TICMPL मिले रकम का इस्तेमाल परिचालन क्षमता बढ़ाने में करेगी
TICMPL के साथ इसकी सब्सिडयरी के क्षमता बढ़ाने पर रकम का इस्तेमाल
GEF को ~20/Sh के भाव पर 'TICMPL' के 100 शेयर जारी होंगे
साथ ही ~100/CCPS फेस वैल्यू के 5.80 Cr CCPS जारी होंगे
TICMPL: Tl Clean Mobility Private Limited
Note: सब्सिडियरी TICMPL पहले ही `3000 Cr का फंड जुटाने का ऐलान कर चुकी है. GEF के निवेश के अतिरिक्त ~2530 Cr जुटना शेष है.
WIPRO LTD
GenAI प्रोडक्ट के लिए Microsoft से करार
Microsoft के साथ मिलकर सूट लॉन्च करेगी
फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए GenAI आधारित सूट होगी
किनके नतीजे आए?
Godrej consumer products- Q4FY24 YOY CONSOL
Strong volume growth
Loss due to exceptional item
Rev at Rs.3386cr vs 3200cr, +6% (Est Rs.3348cr)
Gross margins at 56% vs 53%
EBITDA at Rs.756cr vs 642cr, +18% (Est Rs.731cr)
Margins at 22.3% vs 20.1% (Est 22%)
PBT at Rs.691cr vs 578cr, +20%
Loss at Rs.1893cr vs profit at Rs.452cr
Consol organic volumes +9%, overall 12%
India organic volumes +7% vs est of 5% (Overall +15%)
Indonesia volumes +12%
30% constant currency sales growth
Categories
Home care +6%
Personal care +4%
Park Avenue & Kamasutra reports healthy sales run rate delivered in Q4
Gujarat Gas FY24 Q4 (QoQ)(Stand)
REVENUE 4134 cr VS 3929 Cr UP 5.2% (Est 4030 cr)
EBITDA 591 Cr VS 401 Cr UP 47.5% (Est 550 cr)
MARGIN 14.3% VS 10.2% (Est 13.6%)
PAT 409.5 Cr VS 220.3 Cr UP 85.9% (Est 345 cr)
Dividend of RS 5.66 per share
Volume MMSCMD Review QoQ
Total 9.6 Cr VS 9.2 Cr UP 5%
CNG 2.9 Cr VS 2.8 Cr UP 3%
PNG Domestic 0.9 Cr VS 0.7 Cr UP 21%
PNG Commercial 0.2 Cr VS 0.1 Cr UP 7%
Industrial 5.8 Cr VS 5.5 Cr UP 5%
Achieved highest ever CNG volume of 2.89 mmscmd in Q4 FY24
Annual volume Growth of 12% in FY 2023-24
In FY24 Q4 Company added more than 50,800 new domestic customers 271 commercial customers and commissioned 76 new industrial customers.
FY24 में कुल 1.87 Lk नए ग्राहक जोड़े
CFO पद पर राजेश श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी
6 मई से नियुक्ति प्रभावी हुई
Hindalco in Focus
Novelis Q4FY24 YoY
Revenue $408 cr vs $440cr down 7.2%
PAT $16.6cr vs $15.6 cr UP 6.4%
EBITDA $43.7cr vs $36.2cr UP 20.7%
Prudent Corporate Advisory Q4FY24 Conso YoY
Revenue 240 cr Vs 177 cr UP 35.6%
EBITDA 61 cr Vs 59 cr UP 4%
Margin 25.5% VS 33.1%
PAT 45 cr Vs 41 cr UP 10%
Total exp have increased significantly
2/शेयर डिविडेंड का एलान
कंपनी शेयरहोल्डर्स और अनसिकियोर्ड क्रेडिटर्स के साथ 14 जून को बैठक करेंगे
सब्सिडियरी Prudent broking Services के कंपनी में मर्जर पर मंज़ूरी लेने के लिए बैठक
Fusion Microfinance Q4FY24 (yoy)
NII 361 Cr Vs 277 Cr, Up 30.3%
PAT 133 Cr Vs 115 CR, Up 15.6%
GNPA 2.89% Vs 3.04% (qoq)
NNPA 0.60% Vs 0.77% (qoq)
NIM 11.22% Vs 10.57% (yoy)
Bombay Dyeing Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 381 Cr Vs 670 Cr, Dn 43.1%
EBITDA Loss of 44 Cr vs loss of 95.3 Cr
Profit of 66 Cr Vs Loss of 246 Cr
Note:
Other Income of 71 CR Vs 21 Cr (yoy)
Change in Inventory of -3 Cr Vs 325 Cr (yoy)
Dividend of Rs 1.2/share
08:01 AM IST