AIR INDIA ने कर्मचारियों को दिया ये भरोसा, कहा- उठाए जा रहे हैं जरूरी कदम
AIR INDIA: लोहानी ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा, " आपकी अपनी नेशनल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड है. यह हम पर निर्भर करता है कि हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि मौजूदा मुश्किल भरे दौर में भी ब्रांड की चमक बनी रहे."
सरकार विनिवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से लंदन और सिंगापुर जैसे शहरों में इस महीने रोडशो आयोजित करेगी. (रॉयटर्स)
सरकार विनिवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से लंदन और सिंगापुर जैसे शहरों में इस महीने रोडशो आयोजित करेगी. (रॉयटर्स)
देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) ने अपने कर्मचारियों को अपनी तरफ से भरोसा देते हुए कहा है कि एयरलाइन अपने कर्मचारियों की चिंताओं को समझती है. एयर इंडिया के सीएमडी (CMD) अश्वनी लोहानी ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें, एयर इंडिया का कर्मचारी यूनियन सरकार के विनिवेश के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
सरकार की अगले महीने एयर इंडिया के लिए बोली मंगाने की योजना है. इस बीच, उसकी कर्मचारी यूनियनों ने बुधवार को इस फैसले का विरोध करने का निर्णय करते हुए कहा कि वेतन सैलरी और पेंशन को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, लोहानी ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा, " आपकी अपनी नेशनल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड है. यह हम पर निर्भर करता है कि हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि मौजूदा मुश्किल भरे दौर में भी ब्रांड की चमक बनी रहे."
उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है कि कई कर्मचारी विनिवेश को लेकर भविष्य के बारे में चिंतित होंगे क्योंकि कंपनी के स्वामित्व में बदलाव आने से काम करने के सिस्टम और माहौल में भी बदलाव आता है. एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक लोहानी ने कहा, "प्रबंधन आपकी चिंताओं से पूरी तरह से अवगत है और कर्मचारियों के सभी वास्तविक हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार विनिवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से लंदन और सिंगापुर जैसे शहरों में इस महीने रोडशो आयोजित करेगी. लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया बहुत खराब वित्तीय स्थिति से गुजर रही है. इसका मुख्य कारण कर्ज देनदारी है.
07:42 PM IST