Air India की फ्लाइट में 'बम' की सूचना से यात्रियों के बीच मचा हड़कंप, खाली कराना पड़ा विमान
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. बम लिखा हुआ एक नोट चालक दल के सदस्य को टॉयलेट में मिला था.
Bomb Note in Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. दरअसल चालक दल का एक सदस्य जब टॉयलेट में गया तो वहां टिश्यू पेपर पर उसने 'बम' लिखा हुआ देखा. इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया और सर्च ऑपरेशन चलाकर फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई. हालांकि इस दौरान जांच में ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
ये पूरा वाक्या बुधवार की शाम का है. बुधवार की शाम करीब 7 बजे जब फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी, उसी समय चालक दल के एक सदस्य को फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर 'बम' लिखा हुआ नोट मिला. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और फ्लाइट को खाली कराकर गहन जांच कराई गई. हालांकि इस बीच जांच में एसेा कुछ भी नहीं मिला. बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
बीते दिनों कई बार मिलीं बम से उड़ाने की धमकियां
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई बार बम की धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले दिनों दिल्ली के स्कूलों में बम होने की बात कही गई थी और करीब 200 स्कूलों को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था. इसके बाद स्कूलों में गहन जांच हुई और ऐसा कुछ भी नहीं मिला. इसके अलावा दिल्ली में हाल ही में कई बड़े अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी का मामला भी सामने आ चुका है. इतना ही नहीं, राजस्थान एयरपोर्ट पर बम मिलने की धमकी और लखनऊ-कानपुर में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के साथ दहशत फैलाने वाले ईमेल भी भेजे जा चुके हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
01:14 PM IST