Air India की फ्लाइट में 'बम' की सूचना से यात्रियों के बीच मचा हड़कंप, खाली कराना पड़ा विमान
दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. बम लिखा हुआ एक नोट चालक दल के सदस्य को टॉयलेट में मिला था.
Bomb Note in Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर दिल्ली-वडोदरा एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. दरअसल चालक दल का एक सदस्य जब टॉयलेट में गया तो वहां टिश्यू पेपर पर उसने 'बम' लिखा हुआ देखा. इसके बाद एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया और सर्च ऑपरेशन चलाकर फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई. हालांकि इस दौरान जांच में ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
ये पूरा वाक्या बुधवार की शाम का है. बुधवार की शाम करीब 7 बजे जब फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी, उसी समय चालक दल के एक सदस्य को फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर 'बम' लिखा हुआ नोट मिला. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई और फ्लाइट को खाली कराकर गहन जांच कराई गई. हालांकि इस बीच जांच में एसेा कुछ भी नहीं मिला. बाद में यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
बीते दिनों कई बार मिलीं बम से उड़ाने की धमकियां
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई बार बम की धमकियां मिल चुकी हैं. पिछले दिनों दिल्ली के स्कूलों में बम होने की बात कही गई थी और करीब 200 स्कूलों को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था. इसके बाद स्कूलों में गहन जांच हुई और ऐसा कुछ भी नहीं मिला. इसके अलावा दिल्ली में हाल ही में कई बड़े अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी का मामला भी सामने आ चुका है. इतना ही नहीं, राजस्थान एयरपोर्ट पर बम मिलने की धमकी और लखनऊ-कानपुर में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के साथ दहशत फैलाने वाले ईमेल भी भेजे जा चुके हैं.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
01:14 PM IST