SBI General ने Bancassurance के लिए बजाज मार्केट्स से मिलाया हाथ, ग्राहकों को होगा ये फायदा
Auto Insurance: मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) कैटेगरी के तहत, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस बाइक और कार इंश्योरेंस योजनाएं प्रदान करता है, जो 15 लाख रुपये तक की पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर, ओन डैमेज कवर के साथ अन्य 15 ऐड-ऑन प्रदान करते हैं.
Auto Insurance: भारत की लीडिंग बीमा कंपनियों में शामिल एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI General Insurance Company) ने कार और बाइक इंश्योरेंस (Auto Insurance) पॉलिसी की पेशकश के लिए बजाज मार्केट्स (Bajaj Markets) के साथ साझेदारी की है. बजाज मार्केट्स वित्तीय सेवाओं के लिए वन-स्टॉप डिजिटल मार्केटप्लेस और बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी है.
क्या है Bancassurance?
बैंकाश्योरेंस (Bancassurance) एक बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक साझेदारी या व्यवस्था है, जो बीमा कंपनी को अपने उत्पादों को बैंक के ग्राहकों को बेचने की अनुमति देती है. यह साझेदारी व्यवस्था दोनों ही कंपनियों को बेनिफिट देने वाली है.
ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) कैटेगरी के तहत, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस बाइक और कार इंश्योरेंस योजनाएं प्रदान करता है, जो 15 लाख रुपये तक की पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर, ओन डैमेज कवर के साथ अन्य 15 ऐड-ऑन प्रदान करते हैं.
एसबीआई जनरल कार इंश्योरेंस (SBI General Car Insurance)
इसके तहत एसबीआई जनरल कार इंश्योरेंस 15 ऐड-ऑन योजनाएं ये कवर प्रदान करती हैं.
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर
- बाई-फ्यूल किट
- डेप्रिसिएशन रीइंबर्समेंट
- आपातकालीन सहायता
- एनसीबी सुरक्षा (NCB Security)
- 5900+ गैरेज पर कैशलेस सेवा
ये भी पढ़ें- टमाटर की ये 5 किस्में बनाएगी करोड़पति
एसबीआई जनरल टू-व्हीलर इंश्योरेंस (SBI General Two-Wheeler Insurance)
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर
- ओन-डैमेज कवर
- एनसीबी सुरक्षा
- चालान पर वापसी: चोरी या बाइक की पूरी क्षति/नुकसान के मामले में
- प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा
- 1000+ गैरेज पर कैशलेस सेवाएं
किसी इंडिविजुअल को कार और बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि का अनुमान लगाने में मदद करने के लिए, बजाज मार्केट्स की वेबसाइट पर एक प्रीमियम कैलकुलेटर भी उपलब्ध है. इसके अलावा, ऐसी पॉलिसी की खरीद की प्रक्रिया को स्क्रीन पर कुछ क्लिक के साथ कवर किया जा सकता है. प्रीमियम के लिए डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया बेहद आसान है. 5 स्टेप की प्रक्रिया ग्राहकों को कार और बाइक से संबंधित अप्रत्याशित खर्चों के खिलाफ अपने फाइनेंस को सुरक्षित करने में सक्षम बनाती है.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) के होल टाइम डायरेक्टर, आनंद पेजावर ने कहा कि हम बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी और भारत में सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनियों में से एक, बजाज मार्केट्स के साथ साझेदारी करके खुश हैं. यह रणनीतिक गठबंधन दो इंडस्ट्री लीडर की ताकत को एक साथ लाता है, साथ ही देश के हर कोने में असाधारण बीमा समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. साथ मिलकर, पूरे भारत में व्यापक ग्राहक आधार को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए हम बाजार में पैठ बढ़ाने के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा पर निकल पड़े हैं.
बजाज मार्केट्स (Bajaj Markets) के डायरेक्टर और सीईओ आशीष पांचाल ने कहा कि हमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, जो विश्वास और सुरक्षा की मजबूत विरासत के साथ भारत की लीडिंग बीमा कंपनियों में से एक है. बजाज मार्केट्स में हम कंज्यूमर्स को बिना किसी रुकावट के विकल्पों की एक सीरीज प्रदान करने के लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने की क्षमता, विश्लेषण और टेक्नोलॉजी में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं. यह साझेदारी 'वन मार्केटप्लेस' प्रस्ताव को मजबूत करेगी और हमें अपने ग्राहकों को उत्पादों का एक असाधारण सेट प्रदान करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में नहीं रुलाएगा प्याज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कंट्रोल में रहेंगे दाम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:46 PM IST