Aug 11, 2023, 03:16 PM IST

Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख

Sanjeet Kumar

अगर आप खेती-किसानी से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है

बिहार सरकार किसानों को सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर लगाने के लिए बंपर सब्सिडी ऑफर कर रही है

सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर लगाने के लिए राज्य सरकार से 6.50 लाख रुपये की मदद मिलेगी. यह रकम सब्सिडी पर दी जाएगी

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर लगाने के लिए यूनिट कॉस्ट 13 लाख रुपये है

इस पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. यानी सरकार से इसके लिए आपको 6.50 लाख रुपये मिलेंगे

सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर में सब्जी, फल और अन्य एग्री प्रोडक्ट को कोल्ड स्टोरेज किया जाता है और ज्यादा दिनों तक क्वालिटी के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जाता है

अगर आप सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर के लिए सब्सिडी पाना चाहते हैं तो आप वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

कोई भी इच्छुक किसान, किसान समूह, गैर-सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था और उद्यमी सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर स्थापित करने लिए सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं