Aug 8, 2023, 04:16 PM IST

टमाटर की ये 5 किस्में बनाएगी करोड़पति

Sanjeet Kumar

देश भर में टमाटर की कीमत (Tomato Price) आसमान छू रही है. टमाटर के महंगे भाव ने किसानों को मालामाल बना दिया है

पिछले 2 महीने में कई किसान टमाटर बेच कर लखपति और करोड़पति बन गए हैं

टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक बेहतर जरिया है. इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही रोग होता है.

आइए जानते हैं टमाटर की टॉप 5 किस्में जिसकी खेती करके किसान मालामाल हो सकते हैं

टमाटर की ये किस्म सबसे ज्यादा उत्पादन देती है. इससे किसान एक हेक्टेयर में 800 से 900 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते हैं. यह प्यूरी, पेस्ट, केचअप, सॉस, टोमेटो क्रश प्रोसेसिंग के लिए बेहतर है.

अर्का अपेक्षा (Arka Apeksha)

इस किस्म के टमाटर का उपयोग प्यूरी, पेस्ट, केचअप, सॉस, बनाने के लिए किया जाता है. यह किस्म 750 से 800 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देती है. इसके एक फल का वजन 70 से 75 ग्राम का होता है

अर्का विशेष (Arka Vishesh)

गहरे लाल रंग के हर टमाटर का वजन 90 से 100 ग्राम के आसपास होता है. ये किस्म 140 दिन में तैयार होती है. यह रोग प्रतिरोध है

 अर्का रक्षक (Arka Rakshak)

यह अनेक रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ ज्यादा उत्पादन देने वाला F1 हाइब्रिड किस्म है. यह गर्मी, खरीफ और रबी सीजन का क्रॉप है. यह 140-150 दिन में तैयार होती है. इसकी उत्पादन क्षमता 70-75 टन प्रति हेक्टेयर है

अर्का अभेद (Arka Abhed)

इसमें तीन रोगों से लड़ने की क्षमता है. इसकी उत्पादन क्षमता 80-85 टन प्रति हेक्टेयर है. ये किस्म 140 दिन में तैयार होती है. यह फ्रेश मार्केट के लिए बेहतर है. इसका फल 90-110 ग्राम का होता है

अर्का सम्राट (Arka Samrat)