SBI Schemes: गारंटीड कमाई वाली स्कीम्स की डेडलाइन बढ़ी, जानिए ₹5 लाख जमा पर कितनी होगी कमाई
SBI Schemes: ग्राहक अमृत कलश और वीकेयर एफडी स्कीम में 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बैंक ने इसकी निवेश की डेडलाइन बढ़ा दी है.
SBI FD Scheme: प्रमुख सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने अपनी पॉपुलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Amrit Kalash FD) और SBI WeCare फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposit) में निवेश करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. यानी FD कराने की प्लानिंग करा रहे लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 थी, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया है. यानी इस योजनाओं में अब अगले पांच महीनों में भी पैसे लगा सकते हैं.
क्या है SBI Amrit Kalash SBI WeCare FD Scheme में निवेश की आखिरी तारीख?
ग्राहक अमृत कलश और वीकेयर एफडी स्कीम में 30 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. बैंक ने इसकी निवेश की डेडलाइन बढ़ा दी है.
कितना मिल रहा है रिटर्न? (SBI FD Interest Rate)
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अमृत कलश की 400 दिनों की इस स्कीम में 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है. स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एडिशनल 0.50% का फायदा मिलेगा और उन्हें उतने ही निवेश पर 7.60% का ब्याज मिलेगा. SBI WeCare एफडी स्कीम में इंटरेस्ट रेट 7.50% रखा गया है.
5 लाख रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
TRENDING NOW
इन दोनों टर्म डिपॉजिट स्कीम में अगर आप 5 लाख लगाते हैं यानी कि अगर 5 लाख की एफडी कराते हैं तो आइए जानते हैं कुल रिटर्न कितना मिलेगा.
SBI Amrit Kalash FD Calculator
अगर इस स्कीम में रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले 7.10% के लिहाज से 400 दिनों या 13 महीनों के निवेश पर 5,39,612 रुपये मिलेंगे. यानी कि आपकी 13 महीने में 39,612 रुपये ब्याज से कमाई होगी. अगर सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले 7.60% के इंटरेस्ट रेट का कैलकुलेशन देखें तो वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख के निवेश पर 400 दिनों में 5,42,490 रुपये मिलंगे, जिसमें 42,490 रुपये का ब्याज से रिटर्न मिलेगा.
SBI WeCare FD Calculator
अगर वीकेयर एफडी में निवेश करते हैं तो आपको 5 से 10 साल के बीच की एफडी (Fixed Deposit) पर 7.50% का रिटर्न मिलेगा. इस लिहाज से आपको इस अवधि में 5,41,913 रुपये मिलेगा. कुल ब्याज 41,913 रुपये का रिटर्न हुआ.
04:04 PM IST