Honda का नया प्लान, एक 'इंजेक्शन' से 10% ज्यादा बढ़ जाएगा आपके Activa का माइलेज
होंडा टू व्हीलर्स ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिससे इस सर्वाधिक बिकने वाले स्कूटर का माइलेज और अच्छा हो जाएगा.
एक्टिवा दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन भी है. (फाइल फोटो)
एक्टिवा दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन भी है. (फाइल फोटो)
एक इंजेक्शन से आपके स्कूटर का माइलेज बढ़ सकता है. वह भी 10 फीसदी ज्यादा. सुनकर विश्वास नहीं होता. लेकिन यह मुमकिन है. आपका होंडा (Honda) एक्टिवा 10% ज्यादा माइलेज देगा. दरअसल, यही है होंडा का अगला प्लान. होंडा टू व्हीलर्स ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिससे इस सर्वाधिक बिकने वाले स्कूटर का माइलेज और अच्छा हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया में बेस्ट सेलर इसीलिए क्योंकि यह टिकाऊ होने के साथ-साथ किफायती भी है.
आएगी फ्यूल इंजेक्शन तकनीक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान के इस टू व्हीलर दिग्गज ने 110 सीसी और 125 सीसी की फ्यूल एफिशियंसी पर काम करना शुरू कर दिया है. इन्हें BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाया जा रहा है. कारटोक की खबर के मुताबिक होंडा नए एक्टिवा स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक ला रहा है. उसका लक्ष्य इस तकनीकी बदलाव के जरिए 10% माइलेज बढ़ाने का लक्ष्य है.
कैसे काम करती है फ्यूल इंजेक्शन तकनीक
मल्टी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, फ्यूल इंजेक्ट करते समय उसकी मात्रा को नियंत्रित करता है. इसमें हर सिलेंडर में फ्यूल की सप्लाई के लिए कई इंजेक्टर लगे होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितने प्रकार के होते हैं फ्यूल इंजेक्शन
यह दो प्रकार का होता है, D-MPFi और i-MPFi, D-MPFi में सिलेंडर पहले हवा को लेता है, जिसको वह ECU (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) को भेजता है, उसके बाद इंजन से जुड़ा RP सेंसर भी ECU को सिग्नल देता है. ECU इसके बाद इंजेक्टर को गैसोलीन को इंजेक्ट करने के लिए सिग्नल भेजता है. इस टेक्नोलॉजी को ऑटोमोबाइल की बेहतरीन टेक्नोलॉजी में शामिल किया जाता है.
सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर
एक्टिवा अक्टूबर में दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गया था. इससे यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बन गया है. एक्टिवा ने इस मामले में हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर (Splender) तक को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही एक्टिवा दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन भी है.
होंडा का लेटेस्ट एक्टिवा 5G
होंडा ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में एक्टिवा 5G पेश किया था. स्कूटर को दो वर्जन viz STD और DLX पेश किया गया था. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 52,460 रुपये है. DLX वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 54,325 रुपये है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर में कई फीचर जोड़े थे. इसके आने के बाद बिक्री में और तेजी आई. नए होंडा एक्टिवा 5G में सबसे बड़ा बदलाव LED हेडलैंप को लेकर किया गया है.
10:15 AM IST