Zombie startup के बारे में कभी सुना है? गिने-चुने लोगों को है पता, जानिए कैसे एक Business फंसता है इस ट्रैप में
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में आए दिन आप यूनीकॉर्न (Unicorn) और सूनीकॉर्न (Soonicorn) जैसे शब्द तो सुनते ही होंगे, लेकिन क्या कभी जॉम्बी स्टार्टअप (Zombie Startup) के बारे में सुना है?
स्टार्टअप (Startup) की दुनिया में आए दिन आप यूनीकॉर्न (Unicorn) और सूनीकॉर्न (Soonicorn) जैसे शब्द तो सुनते ही होंगे, लेकिन क्या कभी जॉम्बी स्टार्टअप (Zombie Startup) के बारे में सुना है? कई बार स्टार्टअप एक जॉम्बी ट्रैप में फंस जाते हैं, क्योंकि इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नहीं है. कई बार तो स्टार्टअप फाउंडर्स लंबे वक्त तक ये समझ भी नहीं पाते हैं कि वह जॉम्बी ट्रैप में फंस चुके हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डीटेल.
क्या होते हैं जॉम्बी स्टार्टअप?
एक स्टार्टअप को तब जॉम्बी स्टार्टअप कहा जाता है, जब ना तो वह मरती है ना ही जिंदा रहती है. यानी ना तो उस कंपनी का बिजनेस चलता है, ना ही वह कंपनी बंद होती है. जी हां, बिल्कुल जॉम्बी की तरह, जो जिंदा इंसान की तरह भी नहीं होते और मरे हुए भी नहीं होते.
ऐसे स्टार्टअप के पास बिजनेस चलाने के लिए पैसा तो होता है, लेकिन वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने या अच्छा रेवेन्यू कमाने में असमर्थ होता है. इस तरह वह स्टार्टअप एक ऐसी स्थिति में फंस जाता है, जहां वह लगातार रिसोर्सेस तो इस्तेमाल करता जाता है, लेकिन ना तो ग्रोथ दिखा पाता है ना ही पर्याप्त रेवेन्यू कमा पाता है.
इन वजहों से पैदा होते हैं जॉम्बी स्टार्टअप
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1- जॉम्बी स्टार्टअप पैदा होने की सबसे बड़ी वजह होती है प्रोडक्ट मार्केट फिट का ना मिल पाना. इस स्थिति में आप जो सोच कर और जिस मार्केट को टारगेट करते हुए प्रोडक्ट बनाते हैं, वह आपके प्रोडक्ट को नकार देता है. इससे कंपनी को ग्रोथ नहीं मिल पाती है और फाउंडर्स लगातार अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं.
2- जब कोई स्टार्टअप अपने फंड्स का सही से इस्तेमाल ना करें या फिर मिसमैनेजमेंट का शिकार हो जाए, तो भी कई बार स्टार्टअप्स जॉम्बी कहे जाने लगते हैं. हालांकि, यहां यह जानना जरूरी है कि स्टार्टअप के पास पैसा होता है, वह बस उसे सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता.
3- सही समय पर Pivot नहीं करना यानी बिजनेस मॉडल को ना बदलना भी एक बड़ी वजह है. कई बार फाउंडर्स अपने सपने को लेकर इतने ज्यादा पक्के होते हैं कि वह अपने प्रोडक्ट को या बिजनेस मॉडल को छोड़ना ही नहीं चाहते. उन्हें दिखता है कि यह प्रोडक्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी वह उसी प्रोडक्ट को बनाने और बेचने की कोशिश में लगे रहते हैं. ऐसे में एक स्टार्टअप अक्सर जॉम्बी ट्रैप में फंस जाता है.
05:47 PM IST