HONDA ने लॉन्च की पहली BS 6 मोटरसाइकिल, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने बिहार में अपनी पहली भारत चरण छह (BS 6) मोटरसाइकल एसपी-125 पेश की है.
इसकी शुरुआती कीमत 72,323 रुपये होगी. (Zee Business)
इसकी शुरुआती कीमत 72,323 रुपये होगी. (Zee Business)
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने बिहार में अपनी पहली भारत चरण छह (BS 6) मोटरसाइकल एसपी-125 पेश की है. 19 पेटेंट एप्लिकेशन्स (Applications) के साथ यह 16 प्रतिशत बेहतर माइलेज देती है और इसका सर्टिफाइड एवरेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर है.
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यादवेंदु सिंह गुलेरिया ने कंपनी की पहली BS-6 मोटरसाइकल को यहां पेश करते हुए बताया कि बिहार में इसकी डिलिवरी शुरू कर दी गई है.
गुलेरिया ने बताया होंडा की नई SP 125 दो संस्करणों (ड्रम और डिस्क) और चार कलर (स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक एवं पर्लसायरन ब्लू) में उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती कीमत 72,323 रुपये होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुलेरिया ने बताया कि उनकी कंपनी ने पहली बार BS 6 स्कूटर एक्टिवा 125 सितंबर से बेचना शुरू किया था और अब हम देश में पहली बीएस-छह मोटरसाइकिल एसपी 125 ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं.
उन्होंने बताया कि BS 6 के इन दोनों वाहनों को मिलाकर इस महीने हम 50 हजार वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
गुलेरिया ने कहा कि दोपहिया के मामले में बिहार में हमारी बाजार हिस्सेदारी पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
01:18 PM IST