सिर्फ 3,699 रुपए में घर ले जाएं ये शानदार बाइक, अच्छे माइलेज के साथ मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट
बजाज अपनी 100cc बाइक पर शानदार ऑफर दे रहा है. इस ऑफर में आपको यह बाइक काफी किफायती दाम पर मिल जाएगी.
बजाज अपनी 100cc बाइक पर शानदार ऑफर दे रहा है.
बजाज अपनी 100cc बाइक पर शानदार ऑफर दे रहा है.
क्या आप कोई सस्ती और अच्छे माइलेज वाली बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं. अगर हां तो आपके पास एक अच्छा मौका है. साल के अंत में बजाज अपनी 100cc बाइक पर शानदार ऑफर दे रहा है. इस ऑफर में आपको यह बाइक काफी किफायती दाम पर मिल जाएगी. कंपनी अपनी CT110 और Platina HGear 110 मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है.
मिलेगी 5 साल की फ्री वारंटी
बजाज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में बताया है. कंपनी 'फायदा ही फायदा' नाम से ऑफर चला रही है. इसी ऑफर के तहत आपको बाइक खरीदने पर खास छूट मिलेगी. इसके साथ ही बजाज की ओर से ग्राहकों को 5 साल की वारंटी भी फ्री दी जा रही है.
इन बाइक पर मिल रहा ऑफर
बता दें कि CT110 और Platina HGear 110 पर आपको 2000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 5 फ्री सर्विस का भी लाभ मिलेगा. इसके अलावा 5 साल तक गाड़ी के पार्ट्स की वारंटी भी मिलेगी. तो जो भी लोग इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं आज ही खरीद लें.
TRENDING NOW
डाउन पेंमेंट कर घर ले जाएं बाइक
इसके अलावा कंपनी 3,699 रुपए के डाउन पेंमेंट पर भी बाइक घर ले जाने का ऑफर दे रही है. अगर किसी भी ग्राहक के पास बाइक खरीदने के पूरे पैसे नहीं हैं तो वह डाउनपेमेंट करके भी बाइक अपने घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगा रही है. बता दें कि ये ऑफर्स बजाज CT और Platina के अन्य मॉडल्स पर भी मिल रहे हैं.
यहां से ले सकते हैं डिटेल में जानकारी
अगर आप इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप इस लिंक https://www.bajajauto.com/motor-bikes पर लॉगइन करके भी जानकारी ले सकते हैं.
इन दो बाइकों पर मिल रही छूट
इन बाइक की कीमत की बात करें तो CT110 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत इस समय 39,994 रुपए से लेकर के 44,352 रुपए के बीच में है. यह कीमत मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा Platina HGear 110 मॉडल की कीमत 50,899 रुपए है. इन दोनों बाइक पर कंपनी काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है.
03:07 PM IST