संयुक्त अरब अमीरात का PASSPORT है दुनिया में नंबर 1, जानें भारत की रैंकिंग
यूएई ने कहा, यह उपलब्धि यूएई के संस्थापक शेख जायद के विरासत का आईना है. यह इसको भी दर्शाता है कि कैसे सकारात्मक कूटनीति के माध्यम से सफलता पाई जा सकती है. यह दुनिया में यूएई के आत्मविश्वास और क्षमता को दर्शाता है.
पाकिस्तान के पासपोर्ट को 91वां स्थान मिला है.
पाकिस्तान के पासपोर्ट को 91वां स्थान मिला है.
किसी भी देश के पासपोर्ट की अलग पहचान होती है. ताजा पासपोर्ट इंडेक्स 2018 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पासपोर्ट का सबसे मजबूत माना गया है. यूएई के पासपोर्ट को दुनिया में नंबर वन की रैंकिंग मिली है. भारत के पासपोर्ट को 66वीं रैंकिंग मिली है. पड़ोसी देश चीन का पासपोर्ट 58वें, बांग्लादेश का 86वें और पाकिस्तान के पासपोर्ट को 91वां स्थान मिला है. पासपोर्ट रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान अफगानिस्तान का है.
यूएई की बड़ी उपलब्धि
संयुक्त अरब अमीरात अपनी इस शानदार उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है. यूएई ने यह उपलब्धि शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयन के नेतृत्व में विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने हासिल की है. इस मौके पर शेख अब्दुल्ला ने कहा कि यह उपलब्धि यूएई के संस्थापक शेख जायद के विरासत का आईना है. यह इसको भी दर्शाता है कि कैसे सकारात्मक कूटनीति के माध्यम से सफलता पाई जा सकती है. यह दुनिया में यूएई के आत्मविश्वास और क्षमता को दर्शाता है.
A new historic achievement… #UAE passport has become the strongest passport & now ranks 1st globally. The achievement coincides with 'Year of Zayed' & UAE's 47th National Day, adding to UAE's numerous accomplishments in various domains.https://t.co/TDcplkB35S pic.twitter.com/OkeBkfs7M9
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) December 1, 2018
TRENDING NOW
यूएई पासपोर्ट पर इतने देशों की यात्रा
संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट पर बिना पूर्व वीजा के 167 देशों की यात्रा की जा सकती है. इनमें से 84 प्रतिशत देश इंडेक्स में सूचीबद्ध हैं. दिसंबर 2016 में यूएई का पासपोर्ट दुनिया में 27वें नंबर पर था. यूएई का मानना है कि यह उपलब्धि देश की छवि को दुनिया में शानदार बनाने के लिए किए गए पहल का नतीजा है. हमारे नेतृत्वकर्ताओं ने एक अच्छी नीति बनाकर उसपर काम किया.
احتفالية البرج الأعلى بالجواز الأقوى في دولة تعشق الرقم ١ #الجواز_الإماراتي_الأول_عالمياً pic.twitter.com/vtsTGGwuxJ
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) December 1, 2018
बुर्ज खलीफा पर लाइटिंग
संयुक्त अरब अमीरात की इस शानदार उपलब्धि के जश्न का गवाह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी बना. बुर्ज खलीफा पर पासपोर्ट की रैंकिंग की शानदार लाइटिंग की गई. इस शानदार नजारा का कई लोगों ने लुत्फ उठाया. बताया जाता है कि विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने वर्ष 2021 तक यूएई के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे ज्यादा पांच पावरफुल पासपोर्ट में शामिल कराने का लक्ष्य है. हालांकि यूएई ने अपने तय समयसीमा से पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.
नागरिक की पहचान से ज्यादा महत्व
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, यूएई के पासपोर्ट से न सिर्फ यहां के नागरिकों की पहचान होती है, बल्कि यह वैश्विक मौके और जीवन स्तर की गुणवत्ता को भी दर्शाता है. पासपोर्ट की यह रैंकिंग एर्टन कैपिटल ने जारी की है जो दुनियाभर के उन पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करती है, जिन देशों में बिना प्री-वीजा के आगमन या वीजा ऑन अराइवल (पहुंचने पर वीजा) सुविधा है.
11:21 AM IST