भारतीय मांस, डेयरी, बासमती चावल, गेहूं उत्पादों की इन देशों में है भारी मांग, जानिए डीटेल
Basmati Rice: भारतीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग से भारत की कंपनियों को बहरीन, कुवैत, ओमान सल्तनत, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में खाद्य तथा इससे जुड़े उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Basmati Rice: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खाद्य उद्योग ने आयात के लिए भारत सरकार से समर्थन मांगते हुए कहा है कि पश्चिम एशिया के देशों में भारत के मांस (Chicken), डेयरी उत्पाद, बासमती चावल (Basmati Rice), फ्रोजन मरीन गुड्स और गेंहू उत्पादों (Wheat Product) की भारी मांग है. यूएई उद्योग ने एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथोरिटी (APEDA) के साथ अधिक समन्वय के लिए भारत सरकार का समर्थन मांगा है. उसने सुचारू प्रमाणन प्रक्रियाओं और मानकों के सामंजस्य की भी मांग की है.
इन देशों में एक्सपोर्ट बढ़ाने में मिलेगी मदद
उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पादों की उच्च गुणवत्ता वाली पैकेजिंग से भारत की कंपनियों को बहरीन (Bahrain), कुवैत (Kuwait), ओमान सल्तनत (Sultanate of Oman), कतर (Qatar), सऊदी अरब (Saudi Arabia) और यूएई (UAE) जैसे देशों में खाद्य तथा इससे जुड़े उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- पहली बार याक के दूध से बना अरुणाचल प्रदेश Yak Churpi को मिला GI Tag, जानिए खासियत
फ्रोजन उत्पादों के निर्यात के मौके
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goya) ने पिछले हफ्ते अपनी यूएई यात्रा के दौरान इन आयातकों के साथ विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भारत से निर्यात बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की . ग्लोबल फूड इंडस्ट्रीज एलएलसी के यूएई (फ्रोजन एंड बेवरेजेज) के बिक्री प्रमुख निसार थलंगारा ने कहा, भारत के लिए इन देशों में फ्रोजन उत्पादों के निर्यात की बहुत संभावनाएं हैं.
ओमान में भारतीय बासमती राइस की भारी मांग
ओमान के खिमजी रामदास समूह के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वहां भारतीय बासमती चावल (Basmati Rice) की भारी मांग है और इसपर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) कम करने से भारत को निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरकार वर्तमान में एमईपी को 1,200 डॉलर प्रति टन से घटाकर 850 डॉलर प्रति टन करने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- परवल की इन टॉप 5 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, बढ़ जाएगी कमाई
गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) देशों के एक अन्य आयातक ने हलाल प्रमाणीकरण का मुद्दा उठाया. भारत में एक सुस्थापित हलाल मांस प्रमाणन प्रणाली है. एलानासंस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक फौजान अलावी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) मांस उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है. अलावी ने कहा, हम भारत से यूएई तक अपना निर्यात बढ़ाने के अधिक अवसर देखते हैं.
इसी तरह चोइथराम्स की प्रमुख (खुदरा खरीद) कीर्ति मेघनानी ने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग पर ध्यान देने से भारतीय निर्यातकों को संयुक्त अरब अमीरात और अन्य खाड़ी देशों के साथ व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी. ऐपकॉर्प होल्डिंग के चेयरमैन नितेश वेद ने सुझाव दिया कि यहां एपीडा कार्यालय स्थापित करने से खाद्य उद्योग को मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ये फल शरीर को बना देगा लोहे जैसा फौलादी, खेती से बंपर कमाई
भारत-यूएई व्यापार समझौता पिछले साल मई में लागू किया गया था. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 72.9 अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 84.9 अरब डॉलर हो गया.
01:48 PM IST