Twitter यूज करने के लिए देने होंगे पैसे! एलन मस्क ने इन यूजर्स के लिए किया बड़ा ऐलान
Elon Musk on Twitter: अरबति एलन मस्क ने कहा कि कमर्शयल और सरकारी यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए बहुत जल्द कुछ शुल्क देना पड़ सकता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk on Twitter: ट्विटर यूजर्स के लिए अब प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री नहीं रहने वाला है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि ट्विटर पर बिजनेस और सरकारी यूजर्स को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बने रहने के लिए थोड़ा सा शुल्क देना पड़ सकता है. एक ट्वीट में ट्विटर (Twitter) के होने वाले बॉस ने बताया कि यूजर्स के लिए आगे बदलाव हो सकते हैं.
इन्हें देना होगा शुल्क
Elon Musk on Twitter: अरबति एलन मस्क ने कहा कि कमर्शयल और सरकारी यूजर्स को ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए बहुत जल्द कुछ शुल्क देना पड़ सकता है.
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
यूजर्स के लिए नई सुविधाएं
मस्क ने कहा कि वह यूजर्स के लिए ट्विटर (Twitter) को पहले से बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं को जोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिना रेवेन्यू से कुछ रेवेन्यू बेहतर होता है.
TRENDING NOW
इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क में एनुअल मेट गाला (Met Gala 2022) में मस्क ने कहा कि वह ट्विटर (Twitter) को इस बारे में पारदर्शी बनाएंगे कि कैसे प्लेटफॉर्म पर किसी ट्वीट को प्रमोट या डिमोट किया जाता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
फ्री स्पीच की वकालत
मस्क लंबे समय से ट्विटर पर फ्री स्पीच की वकालत कर रहे हैं, जिसे लेकर कुछ लोगों में डर भी था कि कहीं Twitter पर से सभी रेगुलेशन का हटा लिया जाएगा. एलन मस्क (Elon Musk) ने पहले कहा था कि अगर Twitter को लोगों का विश्वास चाहिए, तो उसे राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना होगा.
12:29 PM IST