TITANIC जहाज समंदर की लहरों पर इस साल से फिर शुरू करेगा अपनी यात्रा, इतने अरब रुपये होंगे खर्च
अब टाइटेनिक -2 नाम से जहाज का निर्माण तेजी से चीन में चल रहा है. पहली यात्रा दुबई से साउथम्पटन के बीच होगी. इसके बाद यह जहाज पहले वाले टाइटेनिक के मार्ग इंगलैंड और अमेरिका के बीच यात्रा करेगा.
फोटो साभार - ब्लू स्टार लाइन
फोटो साभार - ब्लू स्टार लाइन
आप में से अधिकांश लोगों ने एक फिल्म देखी होगी TITANIC. यह फिल्म महज एक कहानी नहीं थी, बल्कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म थी. वर्ष 1912 में दुनिया में Titanic नाम का विशालकाय जहाज बनाया गया था. इसके लिए कहा गया था कि यह कभी डूबेगा नहीं. लेकिन बदकिस्मती से यह अपनी पहली यात्रा के दौरान ही डूब गया. इस पर सवार करीब 1500 लोग एक झटके में काल के गाल में समा गए. कभी न डूबने वाली का दावा करने वाला जहाज टाइनेटनिक समंदर में समा गया. इस घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था.
आज इतने साल बाद भी टाइटेनिक की उस घटना को दुनिया भूल नहीं पाई है. लेकिन अब दुनिया में टाइटेनिक को फिर से लोगों की जहन में जिंदा करने की पहल हुई है. अब टाइटेनिक -2 नाम से जहाज का निर्माण तेजी से चीन में चल रहा है. नए टाइटेनिक-2 जहाज की यात्रा उस मार्ग से भी शुरू होगी, जिस पर पहले टाइटेनिक जहाज ने यात्रा शुरू की थी. आइए जानते हैं नए टाइटेनिक जहाज से जुड़ी सारी वो तमाम बातें जो दुनियाभर के लोगों में एक कौतूहल पैदा करता है.
वर्ष 2022 में टाइटेनिक की यात्रा फिर से शुरू होगी
टाइटेनिक-2 जहाज के फिर से निर्माण की पहल ऑस्ट्रेलिया के अरबपति क्लाइव पामर वर्ष 2012 में की. तब इसके निर्माण का काम वर्ष 2016 में खत्म करने की बात कही गई थी, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 2018 कर दिया गया. हालांकि अब फिर इसके शुरू होने की समयसीमा बढ़ाकर 2022 कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कुछ वित्तीय विवाद को लेकर यह प्रोजेक्ट और लंबा खींच गया है. हालांकि अब सब ठीक है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
एक नजर नए टाइटेनिक पर
कुल लागत आएगी - 500 मिलियन डॉलर (35 अरब रुपये, अनुमानित)
मंजिल - 9
ऊंचाई - 174 फीट
क्रू - 900
अधिकतम गति - 24 केनोट्स
लाइफबोट क्षमता - 2700
यात्रियों की क्षमता - 2400
तकनीक से होगा लैस
बचाव प्रक्रिया की आधुनिक सुविधा, सेटेलाइट कंट्रोल, डिजिटल नेविगेशन, राडार सिस्टम होंगे
नए टाइटेनिक-2 जहाज को चीन की एक कंपनी चीन के सिचुआन में बना रही है
नए जहाज को पहले वाले टाइटेनिक के समान बनाया जा रहा है
पहली यात्रा
ट्रैवलजी वेबसाइट के मुताबिक, नया टाइटेनिक-2 जहाज की पहली यात्रा जियांग्सु (चीन) से दुबई (यूएई) के लिए तय किया गया था, लेकिन ताजा अपडेट में बताया गया है कि अब यह यात्रा दुबई से साउथम्पटन के बीच होगी. इसके बाद यह जहाज पहले वाले टाइटेनिक के मार्ग इंगलैंड और अमेरिका के बीच यात्रा करेगा.
20 साल पहले इस वास्तविक घटना पर बनी थी फिल्म
दुनिया के इस यादगार घटना पर आज से 20 साल पहले टाइटेनिक नाम से फिल्म बनी थी. यह फिल्म 19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरन ने बनाई थी. इसमें केट विंसलेट रोज़ डीविट बुकाटर और लियोनार्डो डि कैप्रियो जैक डॉसन की भुमिका में हैं. फिल्म ने पूरी दुनिया में धूम मचाई और 11 ऑस्कर जीत चुकी है. दुनियाभऱ में इस फिल्म ने 1.8 अरब डॉलर की कमाई की.
02:49 PM IST