Weather Report: यूपी, दिल्ली और राजस्थान में पारा हुआ 46 के पार, उत्तर प्रदेश का ये शहर रहा सबसे गर्म
IMD Weather Report: यूपी, दिल्ली और राजस्थान में तो पारा 46 के पार हो गया है. वहीं गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी 45 के करीब है. हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. यहां जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल.
IMD Forecast Hottest City in India: इन दिनों गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. दिन में तो क्या शाम के समय भी घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है. यूपी, दिल्ली और राजस्थान में तो पारा 46 के पार हो गया है. वहीं गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी 45 के करीब है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 17 मई को उत्तर प्रदेश का आगरा शहर देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.2 रहा. अगले कुछ दिनों के लिए यहां हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
जानिए कौन कौन से शहर सबसे गर्म
आगरा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे देश का सबसे गर्म शहर राजस्थान का बाड़मेर रहा. यहां 17 मई को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली का आयानगर है. यहां भी तापमान 46 डिग्री को पार कर गया. यहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया. चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर रहा. यूपी के करीब इस शहर में तापमान 44.9 डिग्री तक पहुंचा. पांचवे नंबर पर गुजरात का सुरेंद्रनगर रहा, यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.7 रहा, वहीं छठवें नंबर पर पंजाब का पटियाला रहा. यहां भी तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंचा.
Indian Meteorological Department tweets, "Observed Maximum Temperature Dated 17.05.2024" pic.twitter.com/JeaQdXzhVV
— ANI (@ANI) May 18, 2024
आने वाले दिनों का हाल
आगरा की बात करें तो मौसम विभाग ने 18 मई से 21 मई तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में 18 मई से 21 मई तक तापमान 44 डिग्री से 45 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. 18 और 19 मई के लिए हीट वेव का अलर्ट है. वहीं ग्वालियर में 20 मई को पारा 46 तक पहुंचने की उम्मीद है. 18, 19 और 21 मई में 44 डिग्री से 45 डिग्री रहेगा. इस बीच हीट वेव का अलर्ट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान के बाड़मेर में आज 18 मई को अधिकतम तापमान 47 डिग्री पर पहुंच सकता है. 19 मई को 46 और 20 व 21 मई को 45 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस बीच लू का कहर रहेगा. पंजाब के पटियाला में 18 से 21 मई के बीच तापमान 45 से 46 डिग्री रहने की उम्मीद है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और चिलचिलाती धूप परेशान करेगी.
लू से बचने के लिए ये उपाय आजमाएं
- हीट वेव और गर्मी के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए घर से निकलते समय 7 बातें जरूर ध्यान रखें.
- तेज धूप के सीधे संपर्क में आने स बचें.
- हल्के और सूती कपड़े पहनें.
- घर से निकलते समय सिर को कपड़े से ढकें.
- आंखों पर सनग्लास का इस्तेमाल करें.
- शरीर में पानी की कमी न होने दें. अच्छे से पानी पीएं.
- ORS, लस्सी, छाछ, नींबू पानी वगैरह रोज पीएं.
08:44 AM IST