दुनिया के सबसे बड़े IPO का खिताब मिला इस तेल कंपनी को, Alibaba को पछाड़ा
सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने सबसे बड़ा IPO लाने का रिकॉर्ड बनाया है. सऊदी अरब की PSU तेल कंपनी ने गुरुवार को अपना IPO लॉन्च किया था.
कंपनी ने IPO से करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. (Dna)
कंपनी ने IPO से करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. (Dna)
सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने सबसे बड़ा IPO लाने का रिकॉर्ड बनाया है. सऊदी अरब की PSU तेल कंपनी ने गुरुवार को अपना IPO लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने IPO से करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं.
क्या है गणित
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक Riyadh स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 32 रियाल पर होगी. इससे कंपनी का वैल्यूएशन 1,700 अरब डॉलर हो गया है. इससे यह अब तक का सबसे IPO हो गया है.
Alibaba को पछाड़ा
आपको बता दें कि इससे पहले 2014 में चीन की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने IPO से करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी दुनिया के बड़े स्टॉक एक्सचेंज में से एक वॉल स्ट्रीट में लिस्ट हुई थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ओवरसीज लिस्टिंग नहीं
खबर में बताया गया है कि सऊदी अरामको पहले देश से बाहर भी स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग के लिए सोच रही थी. लेकिन अब उसका प्लान बदल गया है. कंपनी अब ओवरसीज मार्केट में लिस्ट नहीं हो पाएगी. यानि भारत में लिस्टिंग की योजना टल गई है.
दुनिया को 10 फीसदी तेल देने वाली अरामको 1970 में अपनी स्थापना के बाद से सऊदी की अर्थव्यवस्था की स्थिरता की अभी भी रीढ़ है. तेल कंपनी ने इतिहास में पहली बार अगस्त में अपने वित्तीय परिणाम देने बंद कर दिए थे. कंपनी का कहना था कि उसने 2019 की पहली छमाही में 46.9 अरब डॉलर की सकल लाभ आय अर्जित की है जो पिछले साल इसी समय अंतराल में हुए लाभ आय से 11.3 प्रतिशत कम है.
12:25 PM IST