SBI Card IPO: इश्यू प्राइज से नीचे खुला शेयर, 661 रुपये पर हुआ लिस्ट
एसबीआई कार्ड का आईपीओ 12 फीसदी के गिरावट के साथ 661 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
एसबीआई कार्ड्स, भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है. भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
एसबीआई कार्ड्स, भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है. भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
आज सोमवार को SBI Cards का आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. एसबीआई कार्ड का आईपीओ 12 फीसदी के गिरावट के साथ 661 रुपये पर लिस्ट हुआ है. हालांकि आईपीओ का बेस प्राइज 750-755 रुपये था. मार्केट के हालात को देखते हुए निवेशकों को इसके नीचे ही खुलने की उम्मीद थी.
निवेशकों को SBI Crad के आईपीओ से निराशा ही हाथ लगी है. इसका IPO दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. 5 मार्च तक इसे सब्सक्राइव करने का समय दिया गया था. निवेशकों को इस आईपीओ से बड़ी उम्मीदें थीं, क्योंकि इसे भारतीय मार्केट का इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा था.
एसबीआई कार्ड्स, भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है. भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
19 शेयरों का लॉट
SBI कार्ड का लॉट साइज 19 शेयर का था. SBI कार्ड के इस आईपीओ में एसबीआई शेयर होल्डर्स के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए थे. 1.30 करोड़ शेयरों का आवंटन एसबीआई के शेयर होल्डर्स को किया गया. इस तरह एसबीआई ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अलग कोटा रिजर्व करके रखा था.
डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ #SBICard#SBICardIPO @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/gHUOSaeMIV
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
26.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला
10,000 करोड़ रुपये से अधिक आकार के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को करीब 26.5 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ के प्रबंधन की जिम्मेदारी कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ऑफर के पास है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अनिल सिंघवी की सलाह
हालांकि 661 रुपये पर लिस्टिंग के बाद शेयर ने तेजी दिखाई और यह 714 रुपये तक पहुंच गया. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी इस स्टॉक की चाल पर निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि इस डिस्काउंट को देखकर निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए. स्टॉक को होल्ड करके चलें. कुछ समय बाद इसमें काफी सुधार आने की उम्मीद है.
11:33 AM IST