क्या PNG पर खाना बनाने से बच्चों को हो रहा है अस्थमा? US में आए 6 लाख से ज्यादा मामले, रिपोर्ट में हुआ ये अहम खुलासा
PNG Gas: रिपोर्ट के मुताबिक PNG कनेक्शन में गैस लिकेज से समस्या बनी. यह लिकेज चूल्हे के जरिए हुई. यानी कि चूल्हा बंद होने पर भी गैस लीक हो रहा था. जारी रिपोर्ट के मुताबिक छोटे रसोईघर में PNG खतरा बढ़ाता है.
PNG Gas: अगर आप रसोई गैस के इस्तेमाल से खाना बना रहे हैं, तो इसका बच्चों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. इससे बच्चों को अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. एक स्टडी के मुताबिक अमेरिका में बच्चों को होने वाले अस्थमा के करीब 13% मामलों के लिए खाना पकाने वाले नेचुरल गैस को जिम्मेदार माना गया है. खासकर नाइट्रोजन ऑक्साइड, मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसें बच्चों में अस्थमा की वजह बन रही हैं.
क्या कहता है रिपोर्ट?
अमेरिका में हुई एक स्टडी के मुताबिक PNG से करीब 6.5 लाख बच्चे दमे यानी अस्थमा के शिकार हुए हैं. इसके मुताबिक US में बच्चों के अस्थमा के 13% मामलों की वजह रसोई गैस है. ऐसे में इलेक्ट्रिक और इंडक्शन स्टोव को सुरक्षित बताया गया है.
बच्चों में अस्थमा की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक PNG कनेक्शन में गैस लिकेज से समस्या बनी. यह लिकेज चूल्हे के जरिए हुई. यानी कि चूल्हा बंद होने पर भी गैस लीक हो रहा था. जारी रिपोर्ट के मुताबिक छोटे रसोईघर में PNG खतरा बढ़ाता है. इससे नाइट्रोजन ऑक्साइड लेवल के बढ़ने का खतरा पैदा होता है. नतीजतन, PNG अस्थमा का 42% तक खतरा बढ़ा देता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:31 PM IST