झटका! सरकार ने अगस्त के लिए घरेलू Natural Gas के दाम बढ़ाए, गाड़ी चलाना और खाना बनाना महंगा
Natural Gas Price: सरकार ने अगस्त के लिए घरेलू नेचुरल गैस (Natrual Gas) के दाम बढ़ाए हैं. घरेलू नेचुरल गैस के दाम $7.85/mBtu हो गया है. जुलाई में Natrual Gas का भाव $7.48/mBtu था.
Natural Gas Price: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. अगले महीने यानी 1 अगस्त से नेचुलर गैस महंगी हो जाएगी. सरकार ने अगस्त के लिए घरेलू नेचुरल गैस (Natrual Gas) के दाम बढ़ाए हैं. घरेलू नेचुरल गैस के दाम $7.85/mBtu हो गया है. जुलाई में Natrual Gas का भाव $7.48/mBtu था.
बता दें कि घरेलू नेचुरल गैस की कीमत हर महीने तय की जाती है. Natural Gas के दाम बढ़ाए जाने का असर आम आदमी पर पड़ेगा. सीएनजी (CNG), PNG के दाम बढ़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सफेद नहीं, बैंगनी रंग के आलू की खेती कराएगी मोटी कमाई
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
सरकार ने #August के लिए घरेलू #NaturalGas के दाम बढ़ाए
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 31, 2023
🔸घरेलू नेचुरल गैस के दाम $7.85/mBtu तय
🔸जुलाई के $7.48/mBtu से बढ़ाकर $7.85/mBtu किया
Zee Business LIVE - https://t.co/138yREhLVb pic.twitter.com/Hq0pp5hwXP
कीमतों में बढ़ोतरी से स्टील पेट्रोकेमिकल, उर्वरक और पावर सेक्टर पर असर पड़ता है. घरेलू गैस खपत में सीएनजी का बड़ा हिस्सा है. बता दें कि भारत अपनी नेचुरल गैस की जरूरत का 55 फीसदी इम्पोर्ट करता है. अमेरिका, रूस, कतर, संयुक्त अरब अमीरात बड़े सप्लायर्स हैं, जो भारत को लिक्विड नेचुरल गैस देते हैं. घरेलू एलएनजी ओएनजीसी से आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 PM IST