पाकिस्तान ने IMF के सामने फैलाया हाथ, लोन के तौर पर मांगी अबतक की सबसे बड़ी राशि
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 8 अरब डॉलर के ऋण पैकेज की मांग कर रहा है.
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मांगा अबतक का सबसे बड़ा लोन पैकेज
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मांगा अबतक का सबसे बड़ा लोन पैकेज
इस्लामाबाद : पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 8 अरब डॉलर के ऋण पैकेज की मांग कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से यह अब तक का सबसे बड़ा ऋण पैकेज मांगा गया है. पाकिस्तान ने गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन से ऋण की मांग की है. एक मीडिया रिपोर्ट में यब बात कही गई है. पाकिस्तानी समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि आईएमएफ पाकिस्तान के सामने कड़ी शर्तें रख सकता है. पाकिस्तान इन प्रतिबंधों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऋण की मांग कर सकता है और यह पैकेज 12 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में बाढ़ राहत के लिये 2350 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने आईएमएफ से ऋण पैकेज लेने के लिए संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पीएमएल-एन के सत्ता में रहने और अंतरिम सरकार के दौरान भी इस मसले पर बातचीत हुई थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
भारत-बांग्लादेश सीमा से मिटेगा ईस्ट पाकिस्तान का नाम, हटाए जाएंगे पुराने 'निशान'
हालांकि, इस पर अंतिम फैसला सोमवार रात को हुआ जब वित्त मंत्री असद उमर ने विदेशी मुद्रा भंडार संकट से बाहर निकलने के लिए आईएमएफ से राहत पैकेज की मांग करने की पुष्टि की. आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि वह वित्तीय सहायता के पाकिस्तान के अनुरोध को बहुत ही सावधानीपूर्वक सुनेगा. पाकिस्तान आईएमएफ से इससे पहले भी एक दर्जन से ज्यादा वित्तीय पैकेज ले चुका है.
04:19 PM IST