कर्नाटक के इस हिल स्टेशन को कहते हैं दक्षिण का चेरापूंजी, यहां हुई थी मालगुड़ी डेज की शूटिंग
Agumbe Village Karnataka: दक्षिण भारत का द्वार यानी कर्नाटक आईटी हब के साथ-साथ कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है. ऐसी ही एक जगह है अगुंबे. यहां पर दूरदर्शन के टीवी शो मालगुड़ी डेज की शूटिंग हुई थी. जानिए कब और कैसे जाएं अगुंबे.
Karnataka Agumbe Village: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होंगे. कर्नाटक आईटी हब के साथ-साथ मैसूर, कूर्ग समेत कई टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए देश-विदेश में फेमस हैं. इनमें से एक डेस्टिनेशन अगुंबे गांव भी है. अगुंबे गांव शिमोगा जिले में स्थित है. यहां पर दूरदर्शन के प्रसिद्ध टीवी शो मालगुड़ी डेज की शूटिंग भी हुई थी. यहां पर साल भर भारी बारिश होती है. इस कारण इसे दक्षिण का चेरापूंजी भी कहा जाता है.
बचपन की यादें कर सकते हैं ताजा
अगुंबे समुद्र तल से 2725 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर सुंदर पहाड़, वॉटर फॉल समेत कई प्राकृतिक खूबसूरती का आप आनंद उठा सकते हैं. साथ ही मालगुड़ी डेज में दिखाए गए स्थानों को भी देखकर बचपन की यादें ताजा कर सकते हैं. मसलन स्वामी का घर. 100 साल से भी अधिक पुराना ये घर शहर के मुख्य सड़क पर स्थित है. अगुंबे में कुंचिकल, बरकना, ओनांक अबी, कोडलु तीर्थ और जोगीगुंडी जैसे झरने मौजूद हैं. जोगिगुंडी फॉल्स साल के 12 महीने पानी से भरा रहता है. झरने से गिरा पानी इकट्ठा होकर तालाब बनाता है, जिस
कई रेन फॉरेस्ट से घिरा है अगुंबे
अगुंबे के आस-पास कई बेहतरीन रेन फॉरेस्ट भी है. यहां पर वनस्पति के साथ-साथ कई जानवरों को भी देख सकते हैं. यहां पर भारत सरकार ने अगुंबे रेन फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर की स्थापना भी की है, जो तीन वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है. इसके अलावा यहां के सनसेट प्वाइंट की गिनती दुनिया के सबसे खास सनसेट प्वाइंट्स में होती है. अरब सागर में सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे को आप देख सकते हैं. अगुंबे गांव से 10 मिनट की पैदल दूरी पर ये सनसाइट प्वाइंट स्थित है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे और कब जाएं अगुंबे
अगुंबे आप मानसून यानी जुलाई से सितंबर तक छोड़कर कभी भी जा सकते हैं. आप बस और ट्रेन के जरिए भी अगुंबे पहुंच सकते हैं. बेंगलुरु से अगुंबे तक आप सरकारी बस में बैठकर भी जा सकते हैं. हवाई जहाज से निकटतम हवाई अड्डा मैंगलोर है, जो 100 किमी दूरी पर स्थित है. वहीं, ट्रेन से यदि आप जाना चाहते हैं तो शिमोगा 90 किलोमीटर और उडुपी रेलवे स्टेशन 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
11:01 PM IST