सिद्धरमैया के लिए आसान नहीं होगी राह, कर्नाटक की सत्ता के साथ मिलेंगी ये चुनौतियां, पूरे करने होंगे चुनावी वादे
Karnataka New CM Siddaramaiah: कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे है सिद्दारमैया के लिए सत्ता की राह आसान नहीं होगी. उन्हें मुख्यमंत्री बनने के साथ ही कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Karnataka New CM Siddaramaiah: कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने जा रही कांग्रेस पार्टी के विधायक दल ने सिद्दारमैया को अपना नेता चुन लिया है. इसी के साथ सिद्दारमैया आधिकारिक तौर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka New Chief Minister) बनने जा रहे हैं. कांग्रेस के आलाकमान ने गुरुवार को ये औपचारिक कर दिया कि कर्नाटक में सिद्दारमैया मुख्यमंत्री और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) डिप्टी सीएम होंगे. सिद्दारमैया और शिवकुमार 20 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे मनोनीत मंत्रियों के समूह के साथ शपथ लेंगे. हालांकि, सिद्दारमैया (Siddaramaiah) के लिए कर्नाटक की सत्ता इतनी आसान नहीं रहने वाली है. मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन्हें कई सारी चुनौतियों का भी सामना करना होगा.
सबको साथ लेकर चलना होगा.
कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के सामने कई चुनौतियां रहेंगी, जिनमें मंत्रिमंडल गठन, विभागों का बंटवारा और पांच ‘गारंटी’ के वादे को पूरा करना प्रमुख हैं. सिद्धरमैया को पार्टी सहयोगी और उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे डी.के. शिवकुमार को भी साथ लेकर चलना होगा.
शपथ लेने के बाद सिद्धरमैया के सामने जो पहली चुनौती है, वह एक ऐसा मंत्रिमंडल गठित करना है, जिसमें सभी समुदायों, क्षेत्रों और गुटों के अलावा नए और पुरानी पीढ़ी के विधायकों को साधा जा सके. कर्नाटक मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं और ऐसे में कई विधायक मंत्री बनने के इच्छुक हैं, जिसके चलते सिद्धरमैया के हाथ में एक कठिन कार्य होगा.
सीनियर लीडर्स चल रहे हैं नाराज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पार्टी सूत्रों के अनुसार, 10 मई को हुए विधानसभा चुनावों में सभी प्रमुख समुदायों ने बड़े पैमाने पर पार्टी का समर्थन किया है, ऐसे में स्वाभाविक रूप से हर एक की आकांक्षाएं होंगी और सिद्धरमैया को सभी को साथ लेकर चलने की चुनौती होगी. उपमुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार थे. हालांकि, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि शिवकुमार ही उपमुख्यमंत्री होंगे. इससे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाराज हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने आज पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को आगाह किया कि यदि उपमुख्यमंत्री पद किसी दलित को नहीं दिया गया तो उसकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया होगी और पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी होगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दोनों ही पदों का आकांक्षी था लेकिन अब हमें आलाकमान के फैसले का पालन करना है, इसलिए यह देखना है कि वे आने वाले दिनों में क्या करेंगे. फिलहाल उन्होंने दो के लिए घोषणा की है और हमें यह देखना एवं इंतजार करना होगा कि वे कैसे मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान न्याय करेंगे."
लिंगायत के 39 विधायक, वोक्कालिगा के 21, अनुसूचित जाति के 22, अनुसूचित जनजाति के 15, मुस्लिम के नौ और कुरुबा के आठ विधायक समेत अन्य भी कर्नाटक मंत्रिमंडल में प्रमुख भूमिका की मांग कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:16 PM IST